Maharashtra Animals Death Medical Report: (अंकुश) महाराष्ट्र में अचानक कई जानवरों की मौत हो गई। यह मामला पिछले हफ्ते का है, जब नागपुर जिले के गोरेवाड़ा एनिमल रेस्क्यू सेंट्रर में 3 बाघ और 1 तेंदुए की संदिग्ध रूप से मौत की खबर सामने आई। 4 जानवरों की मौत से पूरे रेस्क्यू सेंटर में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग इसके पीछे साजिश का अंदेशा जताने लगे। मगर अब जानवरों की मेडिकल रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें उनकी मौत की वजह का खुलासा हुआ है।
कैसे गई जानवरों की जान?
मेडिकल रिपोर्ट्स के अनुसार 4 जानवरों की जान बर्ड फ्लू की वजह से गई है। ऐसे में न सिर्फ गोरेवाड़ा एनिमल रेस्क्यू सेंट्रर बल्कि चंद्रपुर के ताडोबा जंगल और सभी नेशनल पार्कों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कई जानवर बर्ड फ्लू का शिकार होंगे। ऐसे में प्रशासन जानवरों की जांच करने में जुटा है।
यह भी पढ़ें- नागपुर के व्यापारी से 7.63 करोड़ की धोखाधड़ी, शातिर दंपती ने ऐसे जाल में फंसाया
प्रशासन की बढ़ी मुश्किल
बता दें कि नागपुर के गोरेवाड़ा में पिछले हफ्ते हुई तीन बाघ और एक तेंदुए की मौत बर्ड फ्लू से हुई। वहीं महाराष्ट्र में यह बर्ड फ्लू का पहला मामला है, जिससे जानवरों की जान गई है। इससे प्रशासन की मुश्किलें भी बढ़ती नजर आ रही हैं। गोरेवाड़ा प्रशासन ने 4 जानवरों की मौत पर चिंता व्यक्त की है।
मेडिकल रिपोर्ट में हुआ था खुलासा
सूत्रों की मानें तो ये तीनों बाघ चंद्रपुर रेस्क्यू सेंटर से नागपुर गोरेवाड़ा रेस्क्यू सेंटर लाए थे। जिसके बाद इनका इलाज चल रहा था। करीब 8-10 दिन पहले गोरेवाड़ा में तीन बाघ और एक तेंदुए की अचानक मौत हो गई। मौत की सही जानकारी हासिल करने के लिए जानवरों के नमूने भोपाल स्थित पशु चिकित्सा प्रयोगशाला भेजे गए थे। वहीं मेडिकल रिपोर्ट में चारों जानवरों की मौत का कारण बर्ड फ्लू को बताया गया है।
महाराष्ट्र में अलर्ट जारी
बर्ड फ्लू का पता चलने के बाद महाराष्ट्र में हड़कमप मच गया है। ऐसे में राज्य के सभी जंगलों, एनिमल रेस्क्यू सेंटर और बर्ड सेंचुरी के साथ-साथ नेशनल पार्क के अधिकारियों को भी अलर्ट कर दिया गया है। इसके अलावा रेस्क्यू किये गए जानवरों को अलग अलग जगह रखने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- BJP के 20 मंत्रियों की क्लास लेंगे RSS के दिग्गज नेता, लिस्ट में CM फडणवीस का नाम भी शामिल