मुंबई के घाटकोपर में सोमवार को हुए हादसे में 8 लोगों की जान चली गई और 50 से ज्यादा घायल हो गए। यह हादसा तेज हवाओं के चलते एक बड़ी होर्डिंग गिरने से हुआ। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मामले का संज्ञान लिया है और उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि यह होर्डिंग अवैध तरीके से लगाई गई थी और इसे लगाने वाली कंपनी के खिलाफ करोड़ों रुपये का जुर्माना भी लगाया जा चुका है।
किरीट सोमैया ने की थी शिकायत
जानकारी के अनुसार इस होर्डिंग को इगो मीडिया नाम की कंपनी ने अप्रैल 2022 में लगाया था। भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने इसी साल 29 अप्रैल को इसे लेकर बीएमसी आयुक्त से शिकायत भी की थी। बीएमसी का कहना है कि जिस जगह पर होर्डिंग लगाने के लिए ढांचा बनाया गया था वह जमीन गृह विभाग पुलिस हेड क्वार्डर/महाराष्ट्र राज्य पुलिसिंग हाउसिलंहग वेलफेयर कॉरपोरेशन के नाम पर रजिस्टर है।