CM Devendra Fadnavis On Sambhaji Maharaj Wikipedia: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तरफ से फेमस ऑनलाइन विश्वकोश (Encyclopedia) विकिपीडिया पर संभाजी महाराज को लेकर मौजूद 'आपत्तिजनक' जानकारी के खिलाफ सख्त रुख अपनाया गया है। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इसके लिए महाराष्ट्र साइबर पुलिस को विकिपीडिया से संपर्क करने और उस पर से मौजूद छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में 'आपत्तिजनक' कंटेंट को हटाने को कहने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विकिपीडिया जैसे ओपन-सोर्स प्लेटफार्मों पर इतिहास को विकृत करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बर्दाश्त नहीं करेंगे इस तरह का लेखन
हाल ही में छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म 'छावा' रिलीज हुई। इस फिल्म में मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के बारे में बताया गया है। लेकिन फिल्म की पृष्ठभूमि को लेकर काफी आपत्तियां दर्ज करवाई गई हैं। इसी बीच मीडिया से बात करते हुए सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र साइबर सेल के इंस्पेक्टर जनरल से विकिपीडिया अधिकारी से बात करने और साइट पर मौजूद छत्रपति संभाजी महाराज के खिलाफ 'आपत्तिजनक' सामग्री को हटाने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ओपन-सोर्स प्लेटफॉर्म पर वह इस लेखन को बर्दाश्त नहीं करेंगे, जहां ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जाए। उन्होंने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे जो भी कदम उठाने की जरूरत है, उठाएं।
इतिहास के तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करना
इस दौरान सीएम देवेंद्र फडणवीस ने यह भी कहा कि विकिपीडिया भारत से संचालित नहीं होता है और इसका प्रबंधन वॉलंटियर्स द्वारा किया जाता है। इनके पास संपादकीय अधिकार होते हैं। उन्होंने आगे कहा कि उनकी तरफ से यह कहा जा सकता है कि वे लोग कुछ ऐसे नियम बनाए, जिससे इतिहास के तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने पर रोक लगाई जा सके। विकिपीडिया एक फ्री ऑनलाइन विश्वकोश है, जिसे खुले सहयोग के साथ वॉलंटियर्स के एक समुदाय द्वारा लिखा और अनुरक्षित किया जाता है।
यह भी पढ़ें:गुजरात के एसटी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर; आश्रित परिवार को अब मिलेगी इतनी आर्थिक मदद
कितनी है अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता?
इसके साथ ही सीएम देवेंद्र फडणवीस ने क्षेत्राधिकार संबंधी सीमाओं से पैदा होने वाली चुनौतियों को स्वीकार किया और सोशल मीडिया रेगुलेशन के व्यापक मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के लिए कोई भौगोलिक क्षेत्राधिकार (Geographic Jurisdiction) नहीं है। हम इस बारे में केंद्र सरकार से चर्चा करेंगे। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अभिव्यक्ति की अनियंत्रित स्वतंत्रता नहीं है। जब अश्लीलता सीमा पार कर जाती है, तो कार्रवाई की जा सकती है।