TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

औरंगजेब की कब्र पर क्यों मचा घमासान? CM फडणवीस के बाद BJP नेता ने दिया बड़ा बयान

Maharashtra Budget Session 2025 Auranzeb Tomb Controversy: महाराष्ट्र में बजट सत्र के बीच औरंगजेब की कब्र को लेकर शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। सीएम देवेंद्र फडणवीस के बाद बीजेपी विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने इस पर बड़ा बयान दिया है।

Maharashtra Budget Session 2025 Auranzeb Tomb Controversy: महाराष्ट्र में बजट सत्र के दौरान औरंगजेब की क्रब पर सियासत शुरू हो गई है। कई लोगों ने महाराष्ट्र में स्थित औरंगजेब को ठीक न करवाने की मांग की है। बीते दिन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस पर दो टूक बयान दिया था। वहीं अब बीजेपी विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने भी औरंगजेब की कब्र के मामले पर बड़ा बयान दिया है।

बीजेपी नेता ने क्या कहा?

बजट सत्र से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि इस बजट में समाज के सभी वर्गों को केंद्र बिंदु मानकर पेश किया जाएगा। हमने चुनावी घोषणा पत्र में जो भी वादे किए थे, उन्हें निभाएंगे। हम इसी दृष्टीकोण के साथ काम कर रहे हैं। औरंगजेब की कब्र पर बात करते हुए सुधीर ने कहा कि सरकार को उसे ठीक करवाने के लिए पैसे नहीं देने चाहिए। यह भी पढ़ें- Maharashtra Politics: कांग्रेस छोड़ेंगे पूर्व विधायक रवींद्र धंगेकर, शाम को किससे होगी मुलाकात?

अफजल खान की कब्र पर दिया बयान

सुधीर मुनगंटीवार का कहना है कि औरंगजेब का महिमामंडन नहीं होना चाहिए। औरंगजेब की कब्र को ठीक करने के लिए पैसे नहीं देना चाहिए। महाविकास अघाड़ी (MVA) की सरकार पैसे देकर अफजल खान की कब्र को भी सही कराना चाहती थी। मगर महायुति की सरकार ने उसे रोका था। मैंने अफजल खान की कब्र से अतिक्रमण हटाया था। ऐसे में मेरा अलग विचार कैसे हो सकता है? MVA की भूमिका कब्र को कायम रखने की है। महायुति कब्र को हटाना चाहती है। औरंगजेब जैसे आक्रमणकारी और दुष्ट का महिमामंडन नहीं होना चाहिए।

CM फडणवीस ने दिया था बयान

बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी औरंगजेब की कब्र पर बयान दिया था। उनका कहना था कि यह कब्र कांग्रेस सरकार में संरक्षित की गई। वर्तमान में यह भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) के अधीन है। ऐसे में कब्र को हटाने के लिए कानून का पालन करना होगा। जल्दबाजी में इस पर कोई फैसला नहीं लिया जा सकता है।

RTI से हुआ खुलासा

औरंगजेब की कब्र पर विवाद की वजह एक RTI है, जिसके अनुसार 2011 से 2023 तक इस कब्र पर 6.5 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं। हिन्दू जागृति समिति ने RTI के जरिए यह जानकारी मांगी थी। RTI की मानें तो सिंधु दुर्ग किले में मौजूद राज राजेश्वर मंदिर को रखरखाव के लिए साल में सिर्फ 6 हजार रुपए दिए जाते हैं। ऐसे में समिति ने इस भेदभाव पर सवाल खड़े कर दिए, जिसके बाद से औरंगजेब की कब्र का मुद्दा भी विवादों के घेरे में आ गया है। यह भी पढ़ें- BJP ‘डुप्लीकेट वोटर रजिस्ट्रेशन ‘स्कैम’ की अहम किरदार’; शिवसेना UBT ने सामना में साधा निशाना


Topics:

---विज्ञापन---