TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

Asaduddin Owaisi: ‘युवा दूसरे राज्यों में काम कर रहे हैं…’, ओवैसी ने कहा- SIR पर जल्दबाजी न करें

Asaduddin Owaisi: बिहार में इन दिनों विशेष गहन पुनरीक्षण पर (SIR) पर पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर पलटवार कर रहा है। इस पर कई बड़े नेता अपनी बात रख रहे हैं। हाल ही में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया सामने आई है।

Photo Credit- ANI
Asaduddin Owaisi: बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर ओवैसी ने जल्दबाजी नहीं करने की सलाह दी है। उन्होंने नांदेड़ में मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'SIR पर फिर से विचार करने की जरूरत है।' उन्होंने युवाओं को लेकर कहा कि वह दूसरे राज्यों में काम कर करते हैं। इसलिए इस फैसले पर एक बार फिर से सोचने की जरूरत है। दरअसल, बिहार में अभी UIDAI ने आधार कार्ड की जांच के लिए भी एक अभियान चलाया हुआ, जिसके तहत लाखों कार्ड नंबरों को बंद कर दिया गया है।

'60 से 70 फीसदी युवा दूसरे राज्यों में हैं'

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 'सीमांचल के 60 से 70 फीसदी युवा दूसरे राज्यों में काम करते हैं। ये नौजवान दिल्ली, हैदराबाद, पंजाब, केरल और मुंबई जैसी जगहों पर काम करते हैं। ओवैसी ने कहा कि बिहार में कोई है ही नहीं तो कैसे होगा? जिन लोगों का वोट्र लिस्ट में नाम नहीं है और उनके पास बर्थ सर्टिफिकेट नहीं है वो लोग कहां से सर्टिफिकेट लेकर आएंगे? ये भी पढ़ें: Bihar में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन को लेकर बड़ा बवाल, मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखी गई चिट्ठी ओवैसी ने कहा कि चुनाव आयोग बोलता है कि 10वीं का सर्टिफिकेट लगाओ। कितने लोग हैं जो 10वीं तक पढ़ाई करते हैं? वहीं, कितने लोगों के पास पासपोर्ट होगा? ये सारे सवाल उठाते हुए ओवैसी ने कहा कि इस फैसले पर एक बार फिर से सोचने की जरूरत है।

टाइम दीजिए सब होगा- ओवैसी

AIMIM चीफ ने आगे कहा कि 'जो एक महीने में कराना चाह रहे हैं वह नहीं हो पाएगा। इसके लिए समय देना पड़ेगा। सारी चीजें सही से हो जाएंगी, लेकिन उसमें वक्त लगता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि 'हमारी पार्टी के सदस्य को उन BLOs का नंबर दो जो ये कहते हैं कि लोग नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार से आ रहे हैं। उनसे पूछा जाएगा कि कहां से लोग आते दिख रहे हैं।' ये भी पढ़ें: बिहार में किन लोगों को डरने की जरूरत नहीं? वोटर लिस्ट मामले पर मंत्री नित्यानंद राय का बयान


Topics:

---विज्ञापन---