TrendingugcT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

‘मुलायम सिंह जी मेरे सपने में आए थे…’ साइकिल से दफ्तर पहुंचे तेज प्रताप यादव

पटना: बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव अपने निराले अंदाज के लिए जाने जाते हैं। बुधवार को तेज प्रताप साइकिल से अपने दफ्तर पहुंचे। लालू यादव के बेटे ने कहा कि उनके सपने में सपा नेता मुलायम सिंह यादल आए थे। उन्होंने ट्विट कर इस बात की जानकारी दी। तेज प्रताप नीतीश के नेतृत्व […]

Tej Pratap Yadav
पटना: बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव अपने निराले अंदाज के लिए जाने जाते हैं। बुधवार को तेज प्रताप साइकिल से अपने दफ्तर पहुंचे। लालू यादव के बेटे ने कहा कि उनके सपने में सपा नेता मुलायम सिंह यादल आए थे। उन्होंने ट्विट कर इस बात की जानकारी दी। तेज प्रताप नीतीश के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हैं। तेज प्रताप यादव ने कहा कि आज दिनांक 22.2.2023 को सुबह मैंने स्वप्न मे स्वर्गीय मुलायम सिंह जी को देखा। उन्होंने मुझे गले लगा कर स्नेहिल आशीर्वाद दिया.. मेरी कोशिश रहेगी कि मैं उनके दिखाए रास्ते पर आजीवन चलूं...आज मैं अपने मंत्रालय अरण्य भवन साइकिल से जा रहा हूँ। मंत्रालय जाते समय उन्होंने मीडिया से बात भी की। तेज प्रताप ने कहा कि आज सुबह करीब 9 बजे मुलायम सिंह मेरे सपने में आए इस दौरान मुलायम सिंह ने उनसे बहुत सी बातें कीं. उन्हें गले लगाया. इतना ही नहीं मुलायम सिंह ने उनके साथ साइकिल भी चलाई। लालू के बड़े लाल के सोशल मीडिया का काफी शौक है। अक्सर वे रील्स और वीडियो बनाते रहते हैं। बता दें कि मुलायम सिंह यादव का निधन 10 अक्टूबर 2022 को हुआ था. वे 82 साल के थे।


Topics:

---विज्ञापन---