विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निर्माणाधीन कारम बांध में हुई लापरवाही को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। सीएम के निर्देश पर 8 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
पूर्व में बांध निर्माण से जुड़ी दो कंपनियों दिल्ली की एएनएस कंस्ट्रक्शन और ग्वालियर की सारथी कंस्ट्रक्शन को ब्लैक लिस्टेड किया जा चुका है। जानकार के अनुसार, अधीक्षण यंत्री जल संसाधन पी जोशी, जत्थाप उपयंत्री विजय कुमार, उपयंत्री, अशोक कुमार, दशाबंता सिसोदिया, आरके श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता सीएस घटोले, बीएल निनामा कार्यपालन यंत्री, और वकार अहमद सिद्धकी एसडीओ को निलंबित किया गया है।
अभी पढ़ें - पंजाब को जल्द मिलेगी स्टील प्लांट की सौगात, टाटा स्टील ग्रुप को सौंंपा गया जमीन का पहला अलॉटमेंट पत्र
11 अगस्त को धार जिले में कारम मध्यम सिंचाई परियोजना के तहत 304 करोड़ से तैयार किए जा रहे डैम में रिसाव शुरू हुआ था जिसके बाद प्रशासन का अमला 3 दिनों तक डैम से धीरे धीरे पानी निकालने की कोशिश में जुटा रहा। इस दौरान इसकी जद में आने वाले 18 गांव को एहतियातन खाली करा लिया गया था।
अभी पढ़ें - प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें