TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

मोस्टवांटेड संदिग्ध आतंकी इंदौर से अरेस्ट, ATS और मुंबई पुलिस करेगी पूछताछ

MP News: विपिन श्रीवास्तव। मध्य प्रदेश के इंदौर से PFI की संदिग्ध गतिविधियों में शामिल मोस्ट वांटेड आतंकी सरफराज मेमन को गिरफ्तार किया गया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस बात की जानकारी दी है। सरफराज मेमन लंबे समय से फरार था। अब पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी इंदौर से की है। NIA को मिला था […]

Most wanted terrorist Sarfaraz arrested from Indore
MP News: विपिन श्रीवास्तव। मध्य प्रदेश के इंदौर से PFI की संदिग्ध गतिविधियों में शामिल मोस्ट वांटेड आतंकी सरफराज मेमन को गिरफ्तार किया गया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस बात की जानकारी दी है। सरफराज मेमन लंबे समय से फरार था। अब पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी इंदौर से की है।

NIA को मिला था धमकी भरा पत्र

NIA को मिले धमकी भरे मेल के मामले में NIA के इनपुट के आधार पर मुंबई पुलिस की जानकारी के बाद संदिग्ध सरफराज मेनन नाम के शख्स को इंदौर से इंटेलिजेंस ने हिरासत में लिया है। NIA और मुंबई पुलिस सरफराज से पूछताछ‌ करेगी।‌ मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि NIA के इनपुट पर इंदौर पुलिस ने सरफराज मेमन को हिरासत में लिया है। उससे पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है। और पढ़िएदिल्ली में लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गैंग का शॉर्प शूटर गिरफ्तार, रियल एस्टेट कारोबारी से मांगी थी रंगदारी

मोस्ट वांटेड था सरफराज

सरफराज PFI से जुड़े संदिग्धों की लिस्ट में मोस्ट वांटेड भी था। इंदौर इंटेलिजेंस के मुताबिक NIA और मुंबई पुलिस की तरफ से संदिग्ध की जानकारी दी गई थी, जहां गिरफ्तारी के बाद उसके पास से चाइना और हांगकांग के पासपोर्ट मिले हैं। सरफराज ने 4 शादियां की पहली चाइनीज महिला से फिर भारत में तीन और शादियां की। 2005 से 2018 तक वह हांगकांग में रहा है, बीच बीच में इंदौर भी आता रहा है। कोरोना के बाद 2021 से यहीं पर बिजनेस कर रहा है। सरफराज को चाईनीज हिंदी इंग्लिश आती है, फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है।

इंदौर में चलाता था मेडिकल

सरफराज खजराना इलाके में मेडिकल चलाता है, इससे पहले इंदौर के डॉलर बाजार से मोबाइल का काम सीख कर मोबाइल खरीदने बेचने का काम भी कर रहा था। सरफराज इंदौर के चंदन नगर के ग्रीन पार्क के पास फातिमा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 302 में अपने माता पिता के साथ रहता था। सरफराज के माता-पिता के मोबाइल और कॉल डिटेल की भी जांच इंटेलिजेंट करने में जुटी हुई है। और पढ़िएबिहार में रिटायर्ड दरोगा के बेटे की गला रेतकर हत्या, दोनों हाथ काटकर ले गए हत्यारे, लाश देखकर सहम गई पुलिस दरअसल, 3 फरवरी को NIA को धमकी भरा मेल मिला था। इस मामले में ATSऔर मुंबई पुलिस ने इंदौर इंटेलिजेंस को सरफराज नामक युवक का इंदौर में बना ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड भेज कर अलर्ट जारी किया था, जिसके बाद इंदौर इंटेलिजेंस ने सरफराज को हिरासत में लिया है। टेरर फंडिंग मामले में PFI पर NIA ने छापे मार कार्रवाई 2018 में की थी उस दौरान भी सरफराज की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी लेकिन सरफराज गायब हो गया था, इसके बाद से लगातार सरफराज की तलाश में एनआईए जुटी हुई थी। और पढ़िए प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.