Mizoram Election 2023: ‘पीएम मोदी के साथ नहीं साझा करूंगा मंच’, ऐसा क्यों बोले मिजोरम के सीएम जोरमथंगा?
Zoramthanga On PM Modi: मिजोरम में चुनावी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं और राजनेता मतदाताओं को लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कांग्रेस समेत सभी दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। राज्य में 7 नवंबर को एक ही चरण में सभी 40 सीटों के लिए मतदान होना है। इस दिन साढ़े 8 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जब विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए राज्य में आएंगे तो वे उनके साथ मंच साझा नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अच्छा यही होगा कि प्रधानमंत्री यहां अकेले आएं और मंच पर अकेले अपनी बात रखें।
बीबीसी से बाचतीत में सीएम जोरमथंगा ने कहा कि, मैं प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच साझा नहीं करूंगा क्योंकि वे बीजेपी से हैं और यहां सभी लोग ईसाई हैं।मणिपुर में मैतेई लोगों ने सैकड़ों और चर्चों को आग लगा दी, यहां के सभी लोग इस विचार के खिलाफ हैं। ऐसे समय में अगर मेरी पार्टी बीजेपी के प्रति कोई सहानुभूति रखेगी तो इससे उसका बहुत नुकसान होगा।
30 अक्टूबर को आ सकते हैं पीएम मोदी
बता दें कि इसके पहले पूर्वोत्तर के ही राज्य मणिपुर में हिंसा भड़की थी, जिसमें काफी लोग मारे गए थे। मिजोरम में ईसाई मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर को मिजोरम जा सकते हैं। वे राज्य के पश्चिमी हिस्से में स्थित ममित शहर का दौरा कर सकते हैं। पीएम के यहां बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने की भी संभावना है। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी चुनाव प्रचार के लिए मिजोरम जा सकते हैं। कई केंद्रीय मंत्री भी राज्य का दौरा करेंगे।
ये भी पढ़ें-Israel-Hamas War: ‘ईरान को धरती से मिटा देंगे’, इजराइल के मंत्री की बड़ी चेतावनी
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.