TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

Video: देखते ही देखते ट्विन टावर की तरह मलबा में बदल गया चांदनी चौक पुल, देखिए वीडियो

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के पुणे स्थित चांदनी चौक पुराने पुल को ब्लास्ट (Chandni Chowk Bridge Demolition) कर गिरा दिया गया है। इस पुल की वजह से ट्रैफिक की समस्या पैदा होती थी। इसीलिए सरकार ने इसे गिराने का फैसला किया था। इस पुल को गिराने के लिए मुंबई स्थित कंपनी एडिफिस कंपनी को जिम्मा दिया […]

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के पुणे स्थित चांदनी चौक पुराने पुल को ब्लास्ट (Chandni Chowk Bridge Demolition) कर गिरा दिया गया है। इस पुल की वजह से ट्रैफिक की समस्या पैदा होती थी। इसीलिए सरकार ने इसे गिराने का फैसला किया था। इस पुल को गिराने के लिए मुंबई स्थित कंपनी एडिफिस कंपनी को जिम्मा दिया गया है, जिसने नोएडा में ट्विन टॉवर को भी गिराया था। ये पुल आधी रात को धमाका कर गिराया गया। हालांकि, पुल पूरी तरह से नहीं गिरा। महज पांच सेकेंड के धमाके में पुल का केवल आधा हिस्सा ही गिर पाया है। लेकिन विस्फोट के बाद पोकलेन की मदद से पुल के बाकी हिस्सों को गिराया जा रहा है। अभी पढ़ें MP: मनचलों को सिखाया पुलिस ने सबक, मुर्गा बनाकर करवाई उठक-बैठक बीती रात करीब 1 बजे चांदनी चौक पुल को उड़ा दिया गया। बता दें कि पुणे के चांदनी चौक पुल में 1300 छेद बनाकर विस्फोटक को भरा गया था।   अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---