TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

देश में 100 प्रतिशत तक पहुंचेगा 4G पेनिट्रेशन, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बताया प्लान

Union Telecom Minister Jyotiraditya Scindia On 4G Penetration: केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि 100 प्रतिशत तक 4G पेनिट्रेशन के बारे में बताया।

Union Telecom Minister Jyotiraditya Scindia On 4G Penetration: केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार (11 जुलाई 2024) को मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंचे। यहां उन्होंने शहर और गांव के सभी हर उपभोक्ताओं तक दूरसंचार विभाग की ऑप्टिकल फाइबर केबल पहुंचे के काम पर जोर देने की बात कही है। इस दौरान उन्होंने नए विभाग की जिम्मेदारी मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह विभाग हर भारतीय नागरिक के जीवन से जुड़ा है और बहुत ही महत्वपूर्ण है।

देश में 100 प्रतिशत तक 4G पेनिट्रेशन

मीडिया से बात करते हुए सिंधिया ने बताया कि भारत में मोबाइल की पहुंच आज करीब 70-80 प्रतिशत तक हो चुकी है। देश में 120 करोड़ मोबाइल फोन हैं, जिनका पहला लक्ष्य 4G कनेक्टिविटी और पेनिट्रेशन को बढ़ाना है। भारत ने अपनी खुद की 4G टैक्नोलॉजी डेवलप किया है। इस टैक्नोलॉजी के जरिए देश में 4G पेनिट्रेशन 100 प्रतिशत तक पहुंचाने की प्लान बनाया गया है। उन्होंने भारत नेट योजना के तहत ऑप्टिकल फाइबर केबल को प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का लक्ष्य बनाया है। यह भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने बताया MP कब और कैसे खुलेगा प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस

डाक विभाग का विकास

इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने डाक विभाग के महत्व पर जोर देते हुए इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक की शुरुआत का जिक्र किया, जिससे डिजिटल पेमेंट्स को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने उत्तर पूर्वी राज्यों की जिम्मेदारी पर बात करते हुए कहा कि वह मेघालय और असम से अपने प्रवास की शुरुआत करेंगे और हर राज्य की प्रगति के लिए योजनाएं बनाएंगे।


Topics:

---विज्ञापन---