मध्य प्रदेश में दो भीषण सड़क हादसे हुए हैं। पहला हादसा नरसिंहपुर जिले में हुआ है। यहां दो बाइक सवारों को ट्रक को ओवरटेक करना महंगा पड़ गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं दूसरा हादसा बैतूल में हुआ है, जहां टायर फटने से एक पैसेंजर बस पलट गई। हालांकि, सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। पुलिस इन दोनों हादसों की जांच कर रही है।
ट्रक को ओवरटेक करना पड़ा भारी
नरसिहपुर में गोटेगांव थाना अंतर्गत कमती इमलिया के पास बाइकों की ट्रक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए। घायलों को गोटेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है, उनका इलाज हो रहा है। जांच में पता चला कि मृतक गोटेगांव के पास बगलाई गांव का रहने वाला है। वहीं तीनों घायल युवक बगासपुर के निवासी हैं। बताया जा रहा है कि ये दोनों बाइक सवार ट्रक को ओवरटेक कर रहे थे। इस दौरान दोनों बाइक ट्रक से टकरा गईं। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और हादसे की जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश पुलिस ने पार की संवेदनहीनता की हदें, डेडबॉडी को कचरा गाड़ी से भेजा अस्पताल
टायर फटने से पलट गई बस
वहीं, बैतूल जिले के चिचोली थाना क्षेत्र के गोंडू मंडई गांव के पास पीथमपुर से आठनेर जा रही यात्री बस का टायर फटने से वह पलट गई। हालांकि, इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, बस ओवरलोड लगेज भरकर चल रही थी, जिसकी वजह से टायर फट गया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस बस में क्षमता से अधिक लगेज भरा हुआ था। बता दें कि दो दिन पहले ही बैतूल कलेक्टर ने आरटीओ को इन यात्री बसों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।