Trendingparliament winter sessionBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Indore News: न अच्छा स्टूडेंट बन पाया और न बेटा…जान देने से पहले छात्र का छलका दर्द

Indore Student Suicide Note: एक छात्र ने कॉलेज की बिल्डिंग से कूदकर सुसाइड कर लिया, लेकिन मरने से पहले सुसाइड नोट में अपने दिल का दर्द बयां किया था, जिसके बारे में पुलिस ने मीडिया को बताया। आइए जानते हैं कि आखिर छात्र सुसाइड करने को मजबूर क्यों हुआ?

Indore Student Suicide
Indore Student Suicide Note: माफ करना मम्मी-पापा, मैं अच्छा बेटा नहीं पाया...इतना लिखकर BSC थर्ड ईयर के छात्र ने कॉलेज की तीसरी मंजिल से कूदकर छलांग लगा दी। यह खुलासा मध्य प्रदेश के इंदौर में जोन 4 के एडिशनल DCP आनंद यादव ने किया और बताया कि मृतक छात्र का सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने जान देने का करण लिखा है। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की घटना है। मयूर नामक लड़के ने सुसाइड कर लिया है। पुलिस जान देने के पीछे की असली वजह पता लगाने में जुटी है। कॉलेज स्टाफ से भी पूछताछ करेंगे। अभी तक की जांच में पता चला है कि मयूर ने सुसाइड करने से पहले अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर कुछ पोस्ट किया था, जिसमें उसने लिखा था कि न तो मैं अच्छा स्टूडेंट बन पाया और न ही अच्छा बेटा। उसने अपनी खराब मानसिक स्थिति के चलते ऐसा किया है। बाकी जांच कर रहे हैं। पोस्ट को लेकर परिजनों से चर्चा की जाएगी और उनसे बातचीत होने के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा। शायद मृतक मानसिक तनाव में था। पता लगाएंगे और उसके बाद ही आगामी कार्रवाई करेंगे। मानसिक तनाव में होने का असली कारण भी पता लगाया जाएगा।  

सोशल मीडिया अकाउंट पर मिला सुसाइड नोट

द्वारकापुरी थाना प्रभारी राहुल राजपूत के अनुसार, मृतक मयूर वैष्णव इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कॉलेज में पढ़ता था। वह BSC थर्ड ईयर का छात्र था। उसके पिता का कमल सिंह प्रजापत है। कॉलेज से फोन आया था कि एक छात्र कॉलेज की बिल्डिंग से कूद गया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो छात्र खून से लथपथ हालत में पड़ा था। उसे उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कॉलेज स्टाफ से पता चला कि मृतक का नाम मयूर है। उसके परिजनों का फोन नंबर दोस्तों से लेकर उन्हें कॉल करके घटना के बारे में बताया। वे मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजनों के बयान दर्ज किए। तलाशी लेने पर मयूर के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट लिखी मिली, जिसमें उसने अपनी परेशानी बयां की थी। उससे पता चला कि मयूर ने सुसाइड करने जैसा कदम क्यों उठाया? पुलिस ने मयूर के दोस्तों और उसके परिजनों से बातचीत की तो कई जानकारियां सामने आईं।


Topics:

---विज्ञापन---