TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश में State Olympics आयोजित करने की तैयारी; जानिए क्या है CM मोहन यादव का प्लान?

MP State Sports Olympics: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक बड़ी घोषणा की है। राज्य में जिला और राज्य स्तरीय ओलम्पिक खेल आयोजित किए जाएंगे।

MP State Sports Olympics: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश के औद्योगिक के साथ-साथ राज्य को हर एक सेक्टर में आगे ले जाना चाहते हैं। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र में भी कई बड़े कदम उठाएं जा रहे हैं। इसी कड़ी के तहत अब राज्य में जिला और राज्य स्तरीय ओलम्पिक खेल आयोजित किए जाएंगे। इसकी घोषणा प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने की है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि खेल संघों के साथ मिलकर राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों की विकास जरुरतों को पूरी करेगी। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि खेल, शिक्षा का ही एक अभिन्न हिस्सा है। खेल और खिलाड़ियों का विकास हमेशा ही राज्य सरकार की प्राथमिकता में रहेगा।

सीएम मोहन यादव की घोषणा

सीएम मोहन यादव शनिवार को मध्य प्रदेश ओलम्पिक संघ की वार्षिक साधारण सभा में शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह घोषणा की है। सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इनकी हर जरुरत को पूरी करेंगी। इसके लिए राज्य सरकार खेल संघों के साथ मिलकर योजना बनाकर, उस पर काम करेंगी। इससे राज्य से ज्यादा से ज्यादा स्पोर्ट्स टैलेंट नेशनल और इंटरनेशनल गेम्स के लिये निकलकर सामने आएंगे। उन्होंने बताया कि खेल विभाग स्टेट ओलम्पिक की डिटेल वर्कप्लान बनाएगा। यह भी पढ़ें: MP के गुना में बारिश से खिले किसानों के चेहरे, फसलों को मिला जीवनदान

प्रदेश में खेल को बढ़ावा

सीएम मोहन यादव ने कहा कि इस स्टेट ओलम्पिक खेलों के आयोजन से राज्य के रुलर स्पोर्ट्स टैलेंट को भी आगे आने का सुनहरा मौका मिलेगा। राज्य सरकार हायर एजुकेशन, स्कूल शिक्षा, टेक्निकल एजुकेशन, मेडिकल एजुकेशन और जनजातीय कार्य विभाग में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के पसंद के खेलों और खेल मैदानों के विकास के लिए भी काम करेगी। इन खेलों का उद्देश्य युवा पीढ़ी को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन के लिए तैयार करना है।


Topics:

---विज्ञापन---