Srashti Raghuvanshi against FIR After apologise: राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि रघुवंशी पर इंस्टाग्राम की एक पोस्ट को लेकर असम पुलिस ने केस दर्ज किया था। इस पोस्ट में सृष्टि ने दावा किया था कि सोनम ने उसके भाई राजा की ‘नरबलि’ दी थी। सृष्टि रघुवंशी के भाई विपिन के मुताबिक, इस मामले में सृष्टि रघुवंशी को 15 दिन पहले असम पुलिस ने नोटिस भेजकर जवाब मांगा था, क्योंकि पुलिस को शक था कि वह कुछ जानती है। हालांकि, सृष्टि ने माफीनामा दे दिया और अब उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
इसके बाद भी राजा की बहन के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। अब गुवाहाटी पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने जांच के दौरान धार्मिक भावनाओं को आहत करने से जुड़ी धाराओं में केस दर्ज किया था। सामने आई पोस्ट को क्षेत्रीय और भाषाई विवाद की श्रेणी का माना है। जानें, सृष्टि रघुवंशी की किस पोस्ट के कारण दर्ज हुआ 196 (2), 299, 302 बीएनएस के तहत केस ?
क्या लिखा था सृष्टि की पोस्ट में
सृष्टि रघुवंशी ने अपने एक वीडियो में दावा किया था कि उनके भाई राजा रघुवंशी को एक नरबली के तहत असम में मारा गया था। हालांकि इस सिलसिले में विपिन ने बुधवार को कुछ नहीं कहा पर गुरुवार को उन्होंने कहा कि राजा को मारकर सोनम ने उसकी बलि दी है और अपनी इच्छा पूरी की है। इस मामले में कामख्या मंदिर के पंडित सरू डोलाई हिमाद्री ने नरबली के आरोपों को नकारा और कहा कि इस तरह के आरोपों से धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं।
नरबली है तो सबूत दीजिए
विपिन ने बताया कि उसकी बहन सृष्टि को कुछ दिन पहले असम पुलिस की ओर से एक नोटिस आया था, जिसमें साफ़ साफ लिखा था की अगर नरबली को लेकर सबूत हैं तो बताइए नहीं तो माफ़ी मांगिये, तब मेरी बहन ने माफ़ी भी मांग ली थी। माफी के बावजूद सृष्टि की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो पर संज्ञान लेते हुए असम पुलिस ने उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और अब उन्हें गुवाहाटी पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए तलब के लिए बुलाया है। मालूम हो कि शिलांग पुलिस की SIT इन दिनों इंदौर में रह कर राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले की जांच रही है।