TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

‘मैं विधायक का मौसा हूं…’ अपने फर्जी रिश्तेदार का कारनामा सुन चौक गए MLA

Shahdol News: मध्य प्रदेश के शहडोल में एक जालसाज व्यक्ति ने खुद को विधायक मौसा बताकर एक हलवाई से 1 लाख 10 हजार रुपये ठगे। जब पीड़ित अपनी शिकायत लेकर विधायक के पास पहुंचा तो अपने फर्जी रिश्तेदार का कारनामा सुनकर विधायक भी चौंक गए। पढ़ें शहडोल से अजयारविंद नामदेव की रिपोर्ट...

शहडोल से ठगी का चौंकाने वाला मामला (News24)
Shahdol News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से जालसाजी का एक अजब-गजब हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक धोखेबाज व्यक्ति ने खुद को विधायक शरद कोल का मौसा बताकर एक व्यक्ति से 1 लाख 10 हजार रुपये की ठगी की है। पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में भी की, लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद पीड़ित अपनी शिकायत लेकर विधायक शरद कोल के पास ही पहुंच गया। यहां सच्चाई जानकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। इस मामले ने राजनीतिक गलियारों में भी हलचल पैदा कर दी।

 हलवाई को लगाया 1.10 लाख का चूना

यह मामला शहडोल जिले के ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र का है। यहां एक व्यक्ति ने खुद को क्षेत्र के विधायक शरद कोल का मौसा बताया और क्षेत्र के निवासी प्रमोद कुमार हलवाई को 1 लाख 10 हजार रुपये का चूना लगाया है। आरोपी ने हलवाई से कहा कि वह उसे बेहद सस्ते में आदिवासी जमीन दिला सकता है। हलवाई का आरोप है कि ठग ने उस विश्वास में लिया और उससे 1.10 लाख रुपये मांगे। हलवाई ने विश्वास करके उसे पैसे दे दिए। इसके बाद धीरे-धीरे जमीन की बात ठंडी पड़ने लगी और आरोपी द्वारा बहानेबाजी शुरू हो गई। यह भी पढ़ें: ‘आधार, राशन, मनरेगा कार्ड को क्यों नकारा जा रहा है?…’ तेजस्वी यादव का चुनाव आयोग पर बड़ा सवाल

आखिर क्यों चौंक गए विधायक?

इसके बाद हलवाई को गड़बड़ी का शक हुआ है। पहले हलवाई ने आरोपी के खिलाफ हलवाई शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस ने मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद पीड़ित हलवाई अपनी शिकायत लेकर सीधे विधायक शरद कोल के दरबार में पहुंच गया। विधायक को जैसे ही ये पता चला कि कोई व्यक्ति उनका रिश्तेदार बनकर लोगों के साथ ठगी कर रहा है, तो वह भी चौंक गए। विधायक शरद कोल ने कहा कि 'मेरा उस व्यक्ति से कोई रिश्ता और पहचान नहीं है। मैं खुद ये सुनकर हैरान हूं। विधायक शरद कोल ने तुरंत इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ब्यौहारी थाना प्रभारी को निष्पक्ष जांच और आरोपी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।


Topics:

---विज्ञापन---