TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

मुंडन कराने जा रहे 8 लोगों की मौत, क्रूजर और ट्रक की जोरदार टक्कर, MP के सीधी में हादसा

MP Accident News: क्रूजर और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में 8 लोगों की जान चली गई। घायलों की हालत नाजुक है और उन्हें रेफर कर दिया गया है। हादसा मध्य प्रदेश के सीधी में हुआ, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

आमने-सामने की टक्कर से दोनों वाहन बुरी तरह डैमेज हो गए।
Road Accident in Sidhi Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में देररात भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है और 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हादसा क्रूजर और ट्रक की टक्कर से हुआ है। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। 5 घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है और 9 गंभीर घायलों को रीवा अस्पताल रेफर किया गया है। क्रूजर में करीब 22 लोग सवार थे, जिसकी टक्कर ट्रक से सामने से हुई। हादसे का शिकार हुए लोग बच्चे का मुंडन कराने के लिए मैहर मंदिर जा रहे थे कि रास्ते में ही अनहोनी हो गई। हादसा सीधी जिले के बहरी मार्ग पर उपनी गांव के समीप देररात करीब 2 बजे हुआ।   खबर अपडेट हो रही है...


Topics:

---विज्ञापन---