TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

कूनो से निकलकर गांव में घुसे नामीबियाई चीते ‘ओवान’ का रेस्क्यू, नेशनल पार्क में वापस छोड़ा गया

Kuno National Park: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से निकलकर गांव में घुसे नामीबिया के नर चीते ‘ओवान’ का रेस्क्यू कर लिया गया है। उसे पकड़कर गुरुवार को वापस राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ दिया गया। बता दें कि ‘ओवान’ चीता पांच दिन पहले नेशनल पार्क से निकलकर आबादी वाले इलाके में घुस गया था। वन […]

Kuno National Park: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से निकलकर गांव में घुसे नामीबिया के नर चीते 'ओवान' का रेस्क्यू कर लिया गया है। उसे पकड़कर गुरुवार को वापस राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ दिया गया। बता दें कि 'ओवान' चीता पांच दिन पहले नेशनल पार्क से निकलकर आबादी वाले इलाके में घुस गया था। वन विभाग की टीम ने उसे शिवपुरी जिले के जंगल से रेस्क्यू किया है। ओवान उन चार नामीबियाई चीतों में से एक है जिसे मादा चीता आशा के साथ कूनो नेशनल पार्क में जंगल में छोड़ा गया था। बाद में, दो और नर चीतों एल्टन और फ्रेडी का भी रेस्क्यू कर उन्हें नेशनल पार्क में छोड़ा गया है। और पढ़िए – Viral Video: चीता दौड़ा इतनी तेज, शिकार भी रह गया पीछे…फिर ऐसे मिटाई अपनी भूख

2 अप्रैल को विजयपुर के गांव में देखा गया था ओबन

ओबन पहली बार 2 अप्रैल को कूनो नेशनल पार्क से करीब 20 किलोमीटर दूर विजयपुर के झाड़ बड़ौदा गांव में देखा गया था। अगले दिन उसे पार्वती बड़ौदा गांव में एक नदी से पानी पीते हुए देखा गया था। मंगलवार को वह कुछ देर के लिए नेशनल पार्क की सीमाओं पर लौटा, लेकिन पार्क में प्रवेश करने के बजाय नाहड़-सिलपुरा क्षेत्र के पास बफर जोन में पहुंच गया। वहां से वे पोहरी तहसील के पिपरवास जंगल गया, जहां वो दो दिन रहा। और पढ़िए – Viral Video: हाथी पर शेरनी ने कर दिया जबरदस्त प्रहार, इस खतरनाक लड़ाई में निकला ये परिणाम बुधवार को ओवान ने काले हिरण का शिकार कर अपनी भूख मिटाई। जब वह गांवों और जंगलों में घूम रहा था, तब आगरा फॉरेस्ट रेंज सहित कूनो की कई टीमें लगातार ओवान का पीछा कर रही थीं। पार्क में लौटने का कोई संकेत नहीं मिलने के बाद, वन विभाग की टीम ने गुरुवार को रामपुरा गांव में रहने के दौरान उसे ट्रैंक्विलाइज़र दिया और उसे वापस कूनो ले आई। और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---