PM Modi In Shahdol: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच दिन में दूसरी बार मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी आज शहडोल के पकरिया गांव जाएंगे। जहां उनका बिल्कुल देशी आदिवासी अंदाज देखने को मिलेगा। पीएम ने भी अपने शहडोल आने की जानकारी दी है।
पीएम ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'देशभर के हमारे आदिवासी भाई-बहनों के घर-घर तक योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसके लिए हमारी सरकार कृतसंकल्प है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के शहडोल में कल दोपहर 3.30 बजे आदिवासियों के कल्याण से जुड़े एक महत्वपूर्ण मिशन का शुभारंभ करूंगा। इसके साथ ही वहां के पकरिया गांव जाने का भी सौभाग्य मिलेगा।'
सिकलसेल एनीमिया मिशन करेंगे लॉन्च
पीएम मोदी आज शहडोल के लालपुर में सिकलसेल एनीमिया मिशन को लॉन्च करेंगे। इस दौरान वह एक करोड़ पीवीसी आयुष्मान कार्ड भी बांटेंगे। इसके बाद वह पकरिया गांव जाएंगे, जहां जनजातीय समुदाय के साथ संवाद करेंगे। इस दौरान वह भोजन भी यही करेंगे।
तय समय के मुताबिक पीएम मोदी दोपहर 3 बजकर 25 मिनट पर लालपुर पहुंचेंगे। जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनका स्वागत करेंगे। वह शाम 6 बजकर 40 मिनट पर शहडोल से वापस दिल्ली लौटेंगे। खास बात यह है कि शहडोल का मौसम लगातार बदल रहा है। ऐसे में अगर बारिश तेज होती है तो वह प्रधानमंत्री वर्चुअली भी इस कार्यक्रम में जुड़ सकते हैं। क्योंकि पीएम पहले 27 जून को ही आने वाले थे। लेकिन भारी बारिश की वजह से उनका दौरा रद्द कर दिया गया था।