TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

MP Weather: मध्य प्रदेश में आज भी बारिश ओलावृष्टि का अलर्ट, CM ने PM मोदी को दी नुकसान की जानकारी

MP Weather: मध्य प्रदेश में लगातार बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। प्रदेश के कई जिलों में 80 प्रतिशत तक फसलें बर्बाद हो चुकी है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी फोन पर फसलों के नुकसान की जानकारी दी है। इसके अलावा आज सीएम प्रभावित जिलों […]

Aaj Ka Mausam,Skymet Weather, Today Weather Update, Weather Alert, Weather Forecast, Weather Report, weather today, Weather Update 
MP Weather: मध्य प्रदेश में लगातार बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। प्रदेश के कई जिलों में 80 प्रतिशत तक फसलें बर्बाद हो चुकी है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी फोन पर फसलों के नुकसान की जानकारी दी है। इसके अलावा आज सीएम प्रभावित जिलों के दौरे पर भी जा रहे हैं।

बारिश ओलावृष्टि से नुकसान

मध्य प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि से काफी नुकसान पहुंचा है। सोमवार को भी प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश और ओलावृष्टि भी हुई। कल सबसे ज्यादा बारिश विदिशा और सागर जिले में हुई है। जहां ओलावृष्टि इतनी हुई कि खेतों और सड़क पर सफेद चादर की तरह ओले बिछ गए। इसके अलावा रायसेन जिले और राजधानी भोपाल में भी जोरदार बारिश हुई है।

CM ने PM को दी नुकसान की जानकारी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फोन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी नुकसान की जानकारी दी है। सीएम ने कहा कि 'मैं ओला प्रभावित दो जिलों विदिशा व सागर जा रहा हूं। इन स्थानों पर फसलों की स्थिति देख पूरे प्रदेश के किसानों की बात करूंगा। मैं किसान भाइयों को आश्वस्त करता हूं कि वह चिंता न करें, मैं उनके साथ हूं। मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी ओलावृष्टि से हुए क्षति की सूचना दी है। मेरे किसान भाइयों-बहनों संकट की इस घड़ी में स्वयं को अकेला मत समझना, मैं आपके साथ खड़ा हूं। आपकी क्षति का आकलन करके उसकी भरपाई करेंगे। मैं हर गाँव, हर जिले और हर किसान की चिंता करूंगा।'

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग का कहना है कि आज भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी है। राजधानी भोपाल सहित सागर, विदिशा, बैतूल, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिवनी, मंडला, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ़ जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

80 प्रतिशत तक नुकसान

प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि से गेंहू, चना, मसूर और सरसों की 80 प्रतिशत तक फसलों का नुकसान हुआ है। हालांकि सरकार की तरफ से मुआवजे और सर्वे का ऐलान कर दिया गया है। लेकिन मौसम विभाग का अलर्ट अभी भी किसानों की चिंता बढ़ा रहा हैं।


Topics:

---विज्ञापन---