Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

MP के कई जिलों में तेज बारिश का ऑरेंज-येलो अलर्ट, दो दिनों तक जमकर बरसेंगे बदरा

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में पांच दिन पहले मानसून एक्टिव हुआ था। जिसके बाद से ही प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। जैसे-जैसे मानसून रफ्तार पकड़ रहा है, वैसे-वैसे नदी नाले उफान पर आ रहे हैं। आज भी मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का ऑरेंज और येलो […]

mp weather update
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में पांच दिन पहले मानसून एक्टिव हुआ था। जिसके बाद से ही प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। जैसे-जैसे मानसून रफ्तार पकड़ रहा है, वैसे-वैसे नदी नाले उफान पर आ रहे हैं। आज भी मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। राजधानी भोपाल में भी सुबह से ही बारिश का दौर जारी है।

दो दिन तेज बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक अभी प्रदेश में अगले दो से तीन तक तेज बारिश के आसार हैं। गुरुआवर और शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा। बीते 24 घंटे के दौरान नरसिंहपुर, उमरिया, सिवनी जिलों में सबसे ज्यादा बारिश हुई। जिससे इन जिलों में कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए। मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। क्योंकि कई जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना है।

इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिनमें राजगढ़, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, सीधी, रीवा, सतना, डिंडोरी, सिवनी, बालाघाट और सागर में भारी बारिश होने का अनुमान है। चार मौसम प्रणालियों के असर से मानसून सक्रिय हो गया है। वहीं राजधानी भोपाल और जबलपुर में भी भारी बारिश का आसार है। सागर, भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर संभाग के जिलों में भी भारी वर्षा की संभावना है। इसके अलावा सिवनी, छिंदवाड़ा, देवास, आलीराजपुर और सीहोर जिलों में भी अति वृष्टि होने की पूरी संभावना है।


Topics:

---विज्ञापन---