TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

MP News: नर्मदापुरम में हड़ताल कर रही 20 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्त, कार्रवाई से हड़कंप

MP News: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में लंबे समय से हड़ताल कर रही 20 आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्त कर दी गई है। कार्यकर्ताओं पर लंबे समय से कर्तव्यों में निर्वहन में लापवाही करने और अपने पद पर अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। नोटिस […]

MP News: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में लंबे समय से हड़ताल कर रही 20 आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्त कर दी गई है। कार्यकर्ताओं पर लंबे समय से कर्तव्यों में निर्वहन में लापवाही करने और अपने पद पर अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।

नोटिस को किया नजरअंदाज

प्रशासन की इस कार्रवाई से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि ये आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं लगातार अवैधानिक रूप से अपने पद से अनुपस्थित रह रही थी। जिसके कारण लाभार्थियों को पोषण आहार वितरण में भी बाधा उत्पन्न हो रही थी। साथ ही महत्वाकांक्षी योजनाओं को लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा था। जिसके चलते इन कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी कर कार्य पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे लेकिन कार्यकर्ताओं ने नोटिस को नजरअंदाज कर दिया इस आधार पर 20 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्त कर दी गई।

रोजगार सहायकों पर भी की गई कार्रवाई

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ ही 5 ग्राम रोजगार सहायकों की सेवा भी समाप्त कर दी गई। इसके साथ ही अन्य रोजगार सहायकों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया हैं।


Topics:

---विज्ञापन---