MP News: मध्य प्रदेश के किसानों के लिए जरूरी खबर है। शिवराज सरकार की बलराम तालाब योजना से प्रदेश के किसान एक लाख रुपए तक की सब्सिडी का फायदा उठा सकते हैं। क्योंक इस योजना के माध्यम से सरकार किसानों को खेतों को पानी देने के लिए तालाब या नहर का निर्माण करवाने के लिए एक लाख रुपए की सहायता राशि देती है।
2023 में शुरू हुई योजना
शिवराज सरकार ने बलराम तालाब योजना की शुरुआत साल 2023 में की है। इस योजना को कृषि विभाग के माध्यम से चलाया जाता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के सामने सिंचाई करते समय पानी की कमी के कारण आने वाली समस्या का समाधान करने के लिए इस योजना की शुरुआत की है। जिसमें तालाब और नहर के निर्माण के अलावा सिंचाई यंत्र खरीदने पर भी एक लाख रुपए की सब्सिडी दी जाती है। कृषि विभाग इस योजना के तहत जिला और ब्लॉक स्तर पर अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने का टारगेट निर्धारित करती है।
योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता
बता दें कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान के पास तालाब बनवाने के लिए अनुदान प्राप्त करने हेतु अपनी
खुद की कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।
किसान को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
सभी वर्ग से संबंध रखने वाले किसान बलराम तालाब योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
वित्तीय साल 2017-18 और इसके बाद राज्य में जारी योजना के तहत खेतों में ड्रिप या स्प्रिंकलर सेट लगाने वाले
किसान ही अपने खेतों में तलाब का निर्माण कर सकते हैं जो वर्तमान समय में चालू स्थिति में हो।
कैसे करें आवेदन
बलराम तालाब योजना के लिए सबसे पहले आपको किसान कल्याण तथा कृषि विभाग की अधिकारिक वेबसाइटपर जाना होगा।
होमपेज पर अनुदान के लिए आवेदन करें
जिसके बाद (2022-23) के सेक्शन के अंतर्गत बायोमेट्रिक में जाना होगा। जहां आपको आवेदन फॉर्म मिल जाएगा।
इस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी जानकारी जिला, ब्लॉक, ग्राम लिंग, कृषक, वर्ग, जोत, श्रेणी, कृषि यंत्र, योजना, आधार नंबर, मोबाइल नंबर को भरना होगा।
सभी टर्म और कंडीशन पर सही का टिक करना होगा।
इसके बाद खेत से जुड़ी जानकारी जैसे खसरा, जाति पत्र, डीडी पत्र जमा करना होगा।
इसके बाद आवेदक को डिवाइस टाइप में से किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करके कैप्चर फिंगर पर क्लिक करना होगा।
इस तरह से आपका बलराम तालाब योजना के लिए पंजीयन पूरा होगा।