TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा, एयरफोर्स का फाइटर जेट मिराज क्रैश, सामने आया Video

MP Mirage 2000 Fighter Aircraft Crash : मध्य प्रदेश के शिवपुरी में फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट घायल हो गया। डिफेंस अधिकारियों ने हादसे की वजह जानने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया।

MP Plane Crash
MP Mirage 2000 Fighter Aircraft Crash : मध्य प्रदेश से हादसे की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट मिराज क्रैश हो गया। विमान जलकर पूरी तरह से राख हो गया। खेत में प्लेन का मलबा मिला। इस हादसे में पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एमपी स्थित शिवपुरी के सुनारी पुलिस चौकी क्षेत्र में यह हादसा हुआ। आसमान में उड़ रहे इंडियन एयरफोर्स के फाइटर जेट में अचानक से खराबी आ गई। पायलट ने विमान को कंट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन आसमान से सीधे जमीन पर फाइटर जेट जा गिरा। खेत में फाइटर जेट गिरते ही उसमें भीषण आग लग गई। हादसे के बाद पायलट जैसे-जैसे विमान से बाहर निकला। पायलट की जान तो बच गई, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सुनारी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही एयरफोर्स के जवान भी पहुंच गए हैं और उन्होंने पायलट को अस्पताल में एडमिट कराया। जिला प्रशासन के भी वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। डिफेंस ऑफिसर के अनुसार, शिवपुरी के पास आज एक ट्विन-सीटर मिराज 2000 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जबकि यह नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---