TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

मध्यप्रदेश लीडरशिप समिट में बोले सीएम मोहन यादव, मंत्रालयों और विभागों के साथ तालमेल सीखें नेता

MP CM Mohan Yadav: सीएम मोहन यादव ने राज्य के नेताओं से कहा कि उन्हें मंत्रालयों और विभागों के साथ तालमेल सीखना ही होगा।

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव
MP CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य सरकार द्वारा शनिवार को सुशासन की पाठशाला शुरू की गई। यह एक तरह का लीडरशिप समिट है, जिसमें मंत्रियों को ट्रेनिंग दी जा रही हैं। आज इस पाठशाला का दूसरा दिन है। इसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, राजेन्द्र शुक्ला, कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र लोधी, कैलाश विजयवर्गीय और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सुशासन भवन पहुंच गए हैं। आज इस बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में खाली हुई सीट पर चर्चा की जाएगी। जानकारी के अनुसार, प्रहलाद पटेल, राव उदय प्रताप सिंह, राकेश सिंह, रीति पाठक की खाली सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा इस बैठक में लोकसभा चुनाव प्रभारी और सभी क्लस्टर प्रभारियों के नाम पर भी चर्चा की जाएगी।

नेताओं को सीखना होगा तालमेल बनाना

बता दें कि इस लीडरशिप समिट की शुरुआत में सीएम मोहन यादव ने मंत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के नेताओं को मंत्रालयों और विभागों के साथ तालमेल सीखना ही होगा। उन्होंने आगे कहा कि इस ट्रेनिंग से नेताओं को शासन की बारीकियां सीखने का मौका मिलेगा। साथ ही नेता भारत सरकार के मंत्रालयों और राज्य सरकार के विभागों के साथ तालमेल बनाना अच्छे से सीख पाएंगे। इससे इन नेताओं को न सिर्फ करियर में सफलता मिलेगी बल्कि उनका व्यक्तिगत जीवन सफल होगा।

लीडरशिप समिट का पहला दिन

लीडरशिप समिट के पहले दिन मंत्रियों की ट्रेनिंग और जरूरी बातों पर प्रकाश डाला गया था। इसके साथ ही आकांक्षाए और संकल्प को लेकर भारत सरकार की अहम पहल पर गहराई से चर्चा की गई।


Topics:

---विज्ञापन---