TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

MP विधानसभा का मानसून सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित, पांच दिन का सत्र पूरे दो दिन भी नहीं चला

MP Assembly: मध्य प्रदेश में 15वीं विधानसभा का आखिरी सत्र पूरे दो दिन भी नहीं चला। विधानसभा का मानसून सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। खास बात यह है कि इस बार भी पांच दिन का सत्र पूरे दिन भी नहीं चला और सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हंगामें की […]

MP Assembly Monsoon session
MP Assembly: मध्य प्रदेश में 15वीं विधानसभा का आखिरी सत्र पूरे दो दिन भी नहीं चला। विधानसभा का मानसून सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। खास बात यह है कि इस बार भी पांच दिन का सत्र पूरे दिन भी नहीं चला और सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हंगामें की भेट चढ़ गया।

अनुपूरक बजट पेश

विधानसभा में वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने अनुपूरक बजट पेश किया। उसके बाद सत्र को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं सत्र स्थगित होने पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने नजर आ रही है। दोनों पार्टियों ने एक दूसरे पर सत्र को हंगामे की भेट चढ़ाने का आरोप लगाया है।

26 हजार करोड़ का बजट पेश

वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने मानसून सत्र के दूसरे दिन 26 हजार 816 करोड़ 63 लाख 87 हजार रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया। इस दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान सदन में हुक्का बार और तंबाकू से बने उत्पाद के विज्ञापन पर बैन के लिए संशोधित विधेयक पास हुआ। वहीं सदन में इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ।

15वीं विधानसभा का अंतिम सत्र

बता दें कि मध्य प्रदेश में 15वीं विधानसभा का यह आखिरी सत्र था। अब इसके बाद प्रदेश सीधा चुनाव में जाने वाला है। जहां 16वीं विधानसभा के गठन के लिए चुनाव होगा। बता दें कि कल से सत्र की शुरुआत के बाद से ही दोनों ही पार्टियों के विधायकों के बीच हंगामा होता रहा। जिससे यह सत्र भी पूरे दिन नहीं चल सका।


Topics:

---विज्ञापन---