TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

इंदौर में बड़ा हादसा, 3 की मौत, CM मोहन यादव ने जताया दुःख

इंदौर जिले के सांवेर क्षेत्र में चंद्रवतीगंज के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ, जहां खेत से लौट रहे किसानों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. हादसे में दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक नाबालिग ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. 35 से अधिक लोग घायल हैं, जिन्हें सिविल अस्पताल सांवेर में भर्ती कराया गया है। मौके पर 15 एम्बुलेंस भेजी गईं और अरविंदो व एमवाय अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया है. प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

इंदौर में बड़ा सड़क हादसा

13 अक्टूबर की देर शाम इंदौर में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से बड़ा हादसा हो गया. इसमें 2 महिलाओं और एक नाबालिग के मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि सांवेर में चंद्रवतीगंज के पास यह हादसा हुआ है. 27 से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल हैं. घायलों को सिविल अस्पताल सांवेर भेजा गया. 15 एम्बुलेंस घटनास्थल पर रवाना की गई थीं.

घटना की जानकारी मिलने के बाद सीएमएचओ डॉ माधव हसानी ने कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर अरविंदो अस्पताल और एमवाय अस्पताल को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिया. एसडीएम ने बताया कि किसान खेतों पर काम करने के बाद अपने घर ट्रैक्टर ट्राली से जा रहे थे. इसी दौरान ट्रॉली पलटने के कारण उसमें बैठे सभी लोग घायल हुए हैं.

---विज्ञापन---

तीन की मौत

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. माधव हसानी ने पुष्टि की कि चिकित्सा दल पूरी तरह से अलर्ट पर हैं और आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. बताया जा रहा है कि तीव्र मोड़ पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. घटनास्थल पर ही जानी बाई (40) और कमला बाई (50) की मौत हो गई है. एक नाबालिग ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. अधिकारी दुर्घटना के सटीक कारण का पता लगाने के लिए घटना की जांच कर रहे हैं

---विज्ञापन---

घटना को लेकर ANI से बात करते हुए मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि सांवेर तहसील में , 27 मजदूरों को ले जा रही एक ट्रॉली उस समय पलट गई जब वे काम से लौट रहे थे. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. राज्य सरकार ने प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान की है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रत्येक शोक संतप्त परिवार के लिए 4 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.


Topics:

---विज्ञापन---