TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश शपथ ग्रहण समारोह; मोहन यादव ने ली सीएम पद की शपथ, शुक्ला-देवड़ा बने डिप्टी सीएम

Madhya Pradesh Shapath grahen samaroh: मध्य प्रदेश में सीएम पद को लेकर लगातार चल रही अटकलों के बीच बीजेपी नेतृत्व ने 11 दिसंबर को मोहन यादव के नाम का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था।

Madhya Pradesh Shapath grahen samaroh: मध्य प्रदेश में भाजपा के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीएम पद की शपथ ले ली है। सीएम के अलावा विधायक राजेन्द्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा ने भी डिप्टी सीएम की शपथ ली है। इस शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मंच पर पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। वहीं, मध्य प्रदेश में सीएम पद को लेकर लगातार चल रही अटकलों के बीच बीजेपी नेतृत्व ने सोमवार यानी 11 दिसंबर को मोहन यादव के नाम का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था। मोहन यादव को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का बेहद करीबी माना जाता है। मोहन यादव को सीएम बनाए जाने के साथ ही प्रदेश के लिए दो डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा के नाम का भी ऐलान कर दिया गया था। वहीं, मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में शामिल वरिष्ठ बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है।

उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से बने विधायक

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में मोहन यादव ने उत्तरी मालवा क्षेत्र का हिस्सा उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है। इस दौरान उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के उम्मीदवार चेतन प्रेमनारायण यादव को 12,841 वोटों से हराया था। वहीं, सीएम मोहन यादव को 95,699 वोट मिले थे।

2008 से लगातार जीत रहे चुनाव

एमपी के डिप्टी सीएम बनाए गए जगदीश देवड़ा मल्हारगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव जीते हैं। वह इस सीट से 2008 से लगातार विधायक चुने जा रहे हैं। उन्होंने विधानसभा चुनाव 2023 में निर्दलीय उम्मीदवार श्यामलाल जोकचंद को 59,024 वोटों से हराया था। यह भी पढ़ें- BJP ने MP में खेला ‘यादव कार्ड’, अब बिहार में भी सियासी पारा हुआ गर्म; सबकी नजर 2024 पर

राजेन्द्र शुक्ला को मिली नई जिम्मेदारी

चार बार कैबिनेट मंत्री रह चुके राजेन्द्र शुक्ला को भी नई जिम्मेदारी मिली है। उन्हें जगदीश देवड़ा के साथ एमपी का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। राजेन्द्र शुक्ला अपने चुनावी कैरियर में अब तक अजेय रहे हैं तथा वे ऐसे विधायक हैं जिन्हें हर बार चुनाव जीतने पर मंत्री पद मिला है। विधानसभा चुनाव 2023 में राजेन्द्र शुक्ला ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र शर्मा को 21,339 से वोटों से हराया था। इस चुनाव में राजेन्द्र शुक्ला को 77,680 वोट मिले थे। बता दें कि इस 230 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में भाजपा 163 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है। वहीं, 66 सीटों के साथ कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही।  


Topics:

---विज्ञापन---