TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

‘मध्य प्रदेश के हर बच्चे तक पहुंचे बेहतर स्कूली शिक्षा’, बैठक में शिक्षा मंत्री का अधिकारियों को निर्देश

MP School Education Minister Uday Pratap Singh: मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने मंत्रालय में विभाग के अधिकारियों की एक बैठक बुलाई।

MP School Education Minister Uday Pratap Singh: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार तेजी के साथ प्रदेश के विकास के काम में लगी हुई है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा हर सेक्टर पर गंभीरता से काम किया जा रहा है। इसके लिए राज्य का हर विभाग प्रदेश के विजन-@2047 पर काम कर रहा है। इसी के तहत बीते दिन प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने मंत्रालय में विभाग के अधिकारियों की एक बैठक बुलाई। इस बैठक में शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने विकसित भारत @2047 के ड्राफ्ट पर चर्चा की। साथ ही कहा कि राज्य सरकार की कोशिश है कि प्रदेश के हर एक बच्चे तक स्कूल शिक्षा की पहुंच हो। इसके लिए विभाग को विकसित भारत @2047 के ड्राफ्ट पर प्रभावी काम करना होगा।

स्कूल शिक्षा मंत्री का आधिकारियों को निर्देश

बैठक में विजन-2047 के ड्राफ्ट के खास पॉइन्ट्स पर चर्चा करते हुए मंत्री ने अधिकारियों को प्रदेश सभी बच्चो को बगैर भेदभाव के सामान रूप से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का निर्देश दिया है। स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि दुनियाभर में एजुकेशनल सेक्टर में डिजिटल टेक्नोलॉजी का बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है। इस लिए विजन-@2047 ड्राफ्ट में हमें इस बात पर खास ध्यान रखा होगा। इस उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स (AI) पर चर्चा करते हुए कहा कि बच्चों की जिज्ञासाओं का समाधान करने के लिए AI का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए स्कूलों में नई टेक्नॉलॉजी के संसाधन उपलब्ध करवाने होंगे। यह भी पढ़ें: MP: रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से मजबूत होगा नर्मदापुरम संभाग; औद्योगिक विकास पर रहेगा फोकस

बच्चों को बिजनेस स्टडीज से जोड़ना

बैठक में स्कूल शिक्षा मंत्री ने नई शिक्षा नीति 2020 में बच्चों को बिजनेस क्लासिस से जोड़ने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों को बिजनेस स्टडी के फ्रेंडली तरीके से दिए जाने की व्यवस्था की जाए। कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि सरकारी सेक्टर से जुड़े शिक्षकों के ट्रेनिंग पर खास ध्यान देने की जरुरत होगी। आने वाले समय में जरुरतों को देखते हुए शिक्षकों के पाठ्यक्रम तैयार किए जाएंगे।


Topics:

---विज्ञापन---