TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश में दूसरे चरण के लिए 109 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन, सतना में भरे गए सबसे ज्यादा पर्चे

MP Lok Sabha Election 2024 2nd Phase Nomination: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। दूसरे चरण के लिए कुल 109 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है।

मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन
MP Lok Sabha Election 2024 2nd Phase Nomination: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया अब समाप्त हो गई है। प्रदेश में दूसरे चरण के लिए कई लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए कुल 109 उम्मीदवारों द्वारा 157 नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं, जिसमें से 56 प्रत्याशियों ने प्रक्रिया के अंतिम दिन अपना नामांकन भरा है। निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सबसे ज्यादा नामांकन सतना में दाखिल हुए हैं।

सतना में दाखिल हुए सबसे ज्यादा नामांकन 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सबसे ज्यादा नामांकन सतना में दाखिल किए गए हैं, यहां 22 उम्मीदवारों द्वारा 39 नाम-निर्देशन पत्र दाखिल हुए हैं। वहीं खजुराहो में 19 प्रत्याशियों, दमोह में 18 अभ्यर्थियों, रीवा में 19 उम्मीदवारों, नर्मदापुरम में 12 प्रत्याशियों, बैतूल (अजजा) में 9 अभ्यर्थियों और टीकमगढ़ (अजा) में 10 उम्मीदवारों ने नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 5 अप्रैल को इन सभी प्रत्याशियों के नाम-निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी। यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश CM मोहन यादव का राहुल गांधी पर वार, बोले- पहले वो अपने अंदर झांक कर देखें

उम्मीदवारों की जानकारी 

पदाधिकारी राजन ने यह भी बताया कि अब प्रदेश का कोई नागरिक इन सभी प्रत्याशियों और अपने क्षेत्र के उम्मीदवारों के शपथ पत्र और उनकी बाकी जानकारियों को भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट: https://affidavit.eci.gov.in/ पर आसानी से पढ़ सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल कर चुका कोई भी प्रत्याशी 8 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकता है। प्रदेश में दूसरे चरण के चुनाव के लिए 26 अप्रैल को वोटिंग की जाएगी।


Topics:

---विज्ञापन---