Trendingimran khanSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

MP में हुक्का लाउंज होंगे बंद, जानिए क्या है शिवराज सरकार का प्लान

भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार हुक्का बार (लाउंज) के खिलाफ सख्त कदम उठाने जा रही है। अब प्रदेश में सभी हुक्का बार बंद होंगे। इसके लिए सरकार ने पहली बार बिल तैयार किया है। सरकार ने हुक्का बार चलाने को अपराध माना है। इस संबंध में बिल 13 दिसंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में […]

भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार हुक्का बार (लाउंज) के खिलाफ सख्त कदम उठाने जा रही है। अब प्रदेश में सभी हुक्का बार बंद होंगे। इसके लिए सरकार ने पहली बार बिल तैयार किया है। सरकार ने हुक्का बार चलाने को अपराध माना है। इस संबंध में बिल 13 दिसंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में आएगा और मंजूरी के बाद बिल केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा जाएगा। राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद एमपी में बिल लागू हो जाएगा।

हुक्का बार संचालन को माना संज्ञेय अपराध

बता दें कि बिल में हुक्का बार संचालन को संज्ञेय अपराध माना है। शिकायत आने पर बिना किसी वारंट के पुलिस न केवल गिरफ्तारी करेगी बल्कि तुरंत कार्रवाई भी करेगी। वहीं इस प्रवाधान के लागू होते ही प्रदेश में 200 से ज्यादा हुक्का बार जल्द ही बंद हो जाएंगे।

इस प्रवाधान को लागू करने वाला MP बनेगा पांचवा राज्य

इस कार्रवाई का अधिकार पुलिस के सब इंस्पेक्टर या उसके ऊपर के अधिकारियों को होगा। देश के गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के बाद मध्यप्रदेश पांचवा राज्य, जहां हुक्का बार बंद करने का प्रावधान लागू होगा।


Topics:

---विज्ञापन---