TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश की सड़कों पर नहीं दिखेंगी गाय, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिए कड़े निर्देश, जानें क्या है सरकार का प्लान?

CM Mohan Yadav Cabinet Meeting: सीएम मोहन यादव ने कहा कि गौ माता के संरक्षण के लिए गौशालाओं की राशि को बढ़ाने को लेकर जल्द निर्णय लिया जाएगा।

सीएम मोहन यादव की कैबिनेट बैठक
CM Mohan Yadav Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई। इस कैबिनेट मीटिंग में गौ माता के संरक्षण को लेकर कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में सीएम मोहन यादव ने कहा कि अक्सर बारिश के मौसम में प्रमुख सड़कों और राजमार्गो पर गौ माता के बैठी दिखाई देती हैं, जिसकी वजह से गौ माता दुर्घटनाओं का शिकार भी हो जाती हैं। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने गौशाला के लिए राशि और मानदेय बढ़ाने पर जल्द फैसला के लिए भी कहा है।

गौ माता के संरक्षण की व्यवस्था

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि ऐसी व्यवस्था बनाने की जरुरत है, जिससे गौ माता सड़कों पर न दिखे और न ही उनके साथ किसी तरह की कोई दुर्घटना हो। सीएम ने आगे कहा कि गौ माता के संरक्षण के लिए गौशालाओं की राशि और मानदेय को बढ़ाने को लेकर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। इसके साथ टॉप मैनेजमेंट के साथ मिलकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी। वहीं अगर किसी गौ माता की मृत्यु हो जाती है तो पूरे सम्मान के साथ उनके दाह संस्कार की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गौ माता के अवशेष के लिए समाधि की व्यवस्थाओं पर गंभीरता से ध्यान दिया जाएगा। यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश से राजस्थान और UP जाना होगा आसान, 1079.77 करोड़ रुपये में बन रहा नेशनल हाइवे

मंत्री परिषद के सदस्यों की सलाह

सीएम मोहन यादव की इस घोषणा पर मंत्री परिषद के सदस्यों ने मेज पर थपथपाकर इसका स्वागत किया। मंत्री परिषद के सदस्यों ने सलाह देते हुए कहा कि इस काम के लिए सामाजिक संस्थाओं का सहयोग भी लिया जा सकता है। मंत्री परिषद की इस सलाह को सीएम मोहन यादव ने मानते हुए प्रदेश के पशु पालन और डेयरी विभाग को इस संबंध में आवश्यक तैयारी करने निर्देश दिए है।


Topics:

---विज्ञापन---