TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव का स्टूडेंट को बड़ा तोहफा, इंजीनियरिंग कॉलेज को लेकर किया बड़ा ऐलान, जानें प्लान?

Madhya Pradesh Government Engineering College: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज को लेकर एक बड़ा किया है। दरअसल सीएम मोहन यादव ने कहा कि आईआईटी की तर्ज पर मध्य प्रदेश के सभी इंजीनियरिंग कॉलेज को विकसित किया जाएगा।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने
Madhya Pradesh Government Engineering College:  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को उज्जैन के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में डीप-टेक रिसर्च एंड डिस्कवरी सेंटर का उद्घाटन किया है। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आईआईटी की तर्ज पर मध्य प्रदेश के अंदर इंजीनियरिंग कॉलेज को विकसित किया जाएगा, जिनके कैंपस आईआईटी की तरह ही बड़े-बड़े और शानदार होंगे। इसके अलावा प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र आईआईटी से हो रहे ज्ञान के प्रसार को भी सीख पाएंगे। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में तकनीकी शिक्षा को सैटेलाइट परिसर की स्थापना से नई दिशा मिलेगी। वहीं केंद्रीय मंत्री शिक्षा धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि मध्य प्रदेश को देश का नया ज्ञान परंपरा केंद्र बनाया जाएगा।

सीएम यादव का संबोधन 

सीएम मोहन यादव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उज्जैन के इंजीनियरिंग कॉलेज के कैंपस में 'डीपटेक और रिसर्च सेंटर' का उद्घाटन विक्रमोत्सव का एक हिस्सा है। उन्होंने उज्जैन की वैदिक घड़ी को उदाहरण देते हुए बताया कि आईआईटी कानपुर की तरफ से भारतीय दृष्टिकोण अपनाते हुए ग्रह, नक्षत्र, तारों की गणना के आधार पर वैदिक घड़ी का अद्भुत मॉडल प्रस्तुत किया गया। आज वहीं वैदिक घड़ी दुनिया भर में उज्जैन की शान बन गई है। उन्होंने कहा कि अब वो दिन दूर नहीं कि दुनिया में उज्जैन विज्ञान की नगरी के नाम से स्थापित होगी। यह भी पढ़ें: फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को लेकर CM मोहन यादव का ऐलान, मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हुई मूवी

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान 

वहीं केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश को बहुत जल्द ही देश के ज्ञान परंपरा का केन्द्र बनाया जाएगा, जिसका नेतृत्व इंदौर और उज्जैन कॉरिडोर करेंगे। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि आईआईटी इंदौर के लिए रोड मैप तैयार कर लिया गया है, जल्द ही इस पर काम शुरू किया जाएगा। इसके साथ मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि पूरा संसार विज्ञान के क्षेत्र में मध्य प्रदेश के लोगों का लोहा मान रहा है।


Topics: