Lok Sabha Election 2024 Ajay Pratap Singh: लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि राजनीति सही मायने में हमारे लिए सेवा का माध्यम थी, धन अर्जन का माध्यम नहीं था, लेकिन आज कुछ परिस्थितियां ऐसी बन गईं है कि मैं आपने आपको बीजेपी के लिए अनुकूल नहीं मान रहा हूं। इसलिए मैंने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया है।
सीधी से राजेश मिश्रा को मिला टिकट
बता दें कि सीधी लोकसभा सीट से इस बार बीजेपी ने डॉ. राजेश मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है। यह उनका दूसरा चुनाव है। इससे पहले, उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था।
राजेश मिश्रा ने बसपा से शुरू किया सियासी सफर
राजेश मिश्रा ने अपना सियासी सफर बसपा से शुरू किया था। उन्होंने 2018 में सीधी से विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद वे 2009 में बीजेपी में शामिल हो गए। उन्होंने 2023 में सीधी से विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी, लेकिन बीजेपी ने टिकट नहीं दिया। इससे नाराज होकर उन्होंने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था।
बता दें कि बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में मध्य प्रदेश की 24 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी। इसमें गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, विदिशा से ज्योतिरादित्य सिंधिया और खुजरोहा से वीडी शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया। बता दें कि आज चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा। उससे जुड़ी खबरों के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: गुजरात में बगावत, टिकट न मिलने पर महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष का फूटा गुस्सा, बीजेपी ने की कार्रवाई