Kamal Nath Joining BJP Latest Update: लोकसभा चुनाव 2024 सिर पर हैं और कांग्रेस को झटके पर झटके लग रहे हैं। अब कांग्रेस को मध्य प्रदेश में जोर का झटका लग सकता है, क्योंकि पार्टी के दिग्गज और सबसे पुराने नेता कमलनाथ के भाजपा जॉइन करने की अटकलें हैं। वे अपने बेटे नकुलनाथ के साथ अचानक दिल्ली रवाना हो गए हैं। इससे भाजपा-कांग्रेस में हलचल मची है।
आज वे छिंदवाड़ा दौरे पर थे, लेकिन उस दौरे को ऐन मौके पर रद्द करके उन्होंने दिल्ली जाने का प्लान लिया, जिससे सियासी गलियारों में चचा्र का बाजार गर्म है। वहीं कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ द्वारा अपना X अकाउंट प्रोफाइल भी बदला गया है। उन्होंने अपने प्रोफाइल से कांग्रेस का Logo हटा दिया है। इसके बाद अचानक दिल्ली दौरा हो गया तो भाजपा जाने की अटकलें शुरू हो गईं।
कमलनाथ को लेकर दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान
दूसरी ओर, कमलनाथ के भाजपा में जाने वाली अटकलों पर दिग्विजय सिंह ने विराम लगाने की कोशिश की है। दिग्विजय सिंह का कहना है कि कमलनाथ के भाजपा में जाने की बात सिर्फ मीडिया की ब्रेकिंग न्यूज़ है। कमलनाथ अपने करियर की शुरुआत से ही गांधी परिवार के साथ रहे।
कमलनाथ कांग्रेस पार्टी के साथ मजबूती से खड़े होने वाले नेता है। गांधी परिवार से कमलनाथ का बेहद अटूट रिश्ता है। जब जनसंघ पार्टी इंदिरा गांधी को जेल में डालने वाली थी, उस वक्त भी कमलनाथ पार्टी के साथ थे। मजबूती से पार्टी के साथ खड़े थे, ऐसे में आप उम्मीद कैसे कर सकते हैं कि कमलनाथ कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में जॉइन कर सकते हैं।
सुमित्रा ताई कमलनाथ को भाजपा में बुला चुकी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथा को भाजपा में शामिल होने का डायरेक्ट ऑफर मिला था। भाजपा की दिग्गज नेता और लोकसभा अध्यक्ष रहीं सुमित्रा महाजन ने पिछले दिनों कहा था कि कमलनाथ राम नाम लेकर भाजपा में आ जाएं। इस ऑफर के बाद कमलनाथ ने सुमित्रा ताई को जवाब भी दिया था। उन्होंने भाजपा में आने से साफ इनकार किया था।
दूसरी ओर, भाजपा के दिग्गज मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी कमलनाथ को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि भाजपा के दरवाजे कमलनाथ के बंद हैं। यह बयान उस वक्त सामने आया था, जब सियासी गलियारों में चर्चा थी कि कमलनाथ PM मोदी से मिलना चाहते हैं। इसलिए वे उनके मुलाकात का टाइम मांग रहे हैं। हालांकि उस वक्त जल्दी ही चर्चाओं पर विराम लग गया था।