TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

कैलाश विजयवर्गीय बोले-कांग्रेस हमारी नकल कर रही है, यह शुरुआत तो हमने की थी

MP Politics: एमपी में साल के आखिर में विधानसभा का चुनाव होना है। जिसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस के नेता कथा आयोजन का सहारा भी ले रहे हैं। प्रदेश में दोनों ही पार्टियों के नेता भागवत कथाओं का आयोजन करवा रहे हैं। वहीं इस मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी बड़ा […]

kailash vijayvargiya targeted congress
MP Politics: एमपी में साल के आखिर में विधानसभा का चुनाव होना है। जिसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस के नेता कथा आयोजन का सहारा भी ले रहे हैं। प्रदेश में दोनों ही पार्टियों के नेता भागवत कथाओं का आयोजन करवा रहे हैं। वहीं इस मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी बड़ा बयान दिया है।

कथा कराने की शुरुआत हमनें की है

इंदौर में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 'इंदौर में बड़ी कथा की शुरुआत हमने की है। बड़े संतो को बुलाकर कथा करवाने की परंपरा को हमने शुरू किया। कांग्रेस के नेता पहले रोजा इफ्तार ही मनाते थे, कांग्रेस नेता सिर्फ मुसलमानों के रोजे खुलवाने का काम करते थे। हमने इंदौर में ऐसे संस्कार डाले कि अब हमारी नकल कांग्रेस के नेता कर रहे हैं, कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला और पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल भी कथा करवाने में जुटे हैं।'

हमारी नकल करते हैं

विजयवर्गीय ने कहा कि 'हमें गर्व हैं कि हमने अपने इंदौर में ऐसे संस्कार डाले हैं कि अब कांग्रेस के नेता हमारी नकल कर रहे हैं। ये जो धर्म की गंगा बह रही है उसकी शुरुआत हमने की है। ये धर्म की गंगा बहाने का काम नंदा नगर से ही शुरु हुआ है।

प्रदेश में खूब हो रही कथा

बता दें कि 10 जून को सरकार के मंत्री विश्वास सारंग भोपाल में रुद्राक्ष बाबा कुबेरेश्वर धाम के पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा करा रहे हैं। इससे पहले भी बीजेपी और कांग्रेस के नेता बागेश्वर बाबा, पंडित प्रदीप मिश्रा, पंडोखर सरकार, जया किशोरी की कथा करा चुके हैं और अभी कथा वाचकों की वेटिंग लिस्ट में इन नेताओं के नाम हैं।


Topics:

---विज्ञापन---