Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

राजा रघुवंशी के हत्यारे का लगा सुराग! 30 मिनट खुलेआम सड़कों पर घूमता रहा; स्कूटी पर तय किया 16km का सफर 

Indore Couple Missing: राजा रघुवंशी का शव जिस जगह मिला है और जहां किराए की स्कूटी मिली उस रास्ते के सीसीटीवी फुटेज जांच की जा रही है। इसके अलावा हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू पुलिस को हत्यारे तक पहुंचाने का अहम सुराग बन सकता है।

सोनम और राजा रघुवंशी
Indore Couple Missing: इंदौर के कपल राजा रघुवंशी और सोनम के केस में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं। पुलिस जांच में ये सामने आया है कि राजा का शव वेइसवडोंग इलाके में गहरी खाई में पड़ा मिला था। जबकि उसकी स्कूटी मौका ए वारदात से दूर सोहरा रिम एरिया में विरान पड़ी मिली थी। दरअसल, इन दोनों जगहों पर काफी दूरी है, ऐसे में हत्यारा दिन के उजाले में वारदात को अंजाम देकर कैसे फरार हो गया, पुलिस इस सवाल का जवाब तलाश रही है। बता दें राजा का शव 2 जून की दोपहर को मिला था।

सोहरा रिम से वेइसवडोंग के बीच लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे, कैफे मालिकों से हो रही पूछताछ

पुलिस अधिकारियों के अनुसार शव मिलने और स्कूटी जिस जगह मिली दोनों जगहों में करीब 16 किलोमीटर का डिस्टेंस है, जहां नॉर्मल स्पीड पर आने-जाने में करीब 30 मिनट तक का समय लगता है। यानी राजा रघुवंशी का हत्यारा वारदात को अंजाम देने के बाद 30 मिनट खुलेआम सड़कों पर घूमता रहा। जिसके बाद वह अंडरग्राउंड हो गया। पुलिस की जांच टीम अब सोहरा रिम से वेइसवडोंग के बीच लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इसके अलावा रास्ते में पड़ने वाले सभी कैफे, दुकान मालिकों और अन्य लोगों से पूछताछ हो रही है। हाल ही में कपल का नया वीडियो सामने आया था, जिसमें सोनम काले और लाल रंग की वही जैकेट उतारते दिख रही है जो पुलिस को बरामद हुई है और उस पर खून के धब्बे भी लगे हुए हैं।

कैफे मालिकों में डर, हत्या में यूज चाकू बनेगा अहम सुराग

पुलिस को अब तक की जांच में हत्या में यूज किया चाकू बरामद हुआ है। बताया जा रहा है अब तक की फोरेंसिक जांच में पता चला है कि वह चाकू काफी धारदार है। उसे इससे पहले लकड़ी काटने के लिए इस्तेमाल नहीं किया गया था। यानी चाकू किसी लोकल व्यक्ति का नहीं है। इसके अलावा वारदात के बाद इलाके के स्थानीय लोग और कैफे मालिक काफी चिंतित हैं। उनका मानना है कि घटना से एरिया की काफी बदनामी हो चुकी है। इससे सीजन के समय पर्यटकों की संख्या में असर पड़ेगा। पुलिस ने चाकू के जांच के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। इसके अलावा पुलिस को राजा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, उसके शरीर पर मिले घाव और रिपोर्ट हत्यारों की धर-पकड़ में मदद करेंगे। पुलिस वारदात में किसी लोकल क्रिमिनल और नजदीकी का हाथ समेत सभी एंगलों से जांच कर रही है। ये भी पढ़ें: Indore Missing Couple: 30 मिनट चला बदमाशों का ‘तांडव’, सोनम रघुवंशी का मिला अहम सुराग! किया गया अंतिम संस्कार


Topics:

---विज्ञापन---