Gwalior News: ग्वालियर में कोर्ट परिसर में बाबा साहेब अंबेडकर प्रतिमा को लेकर विवाद जारी है. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डीएसपी हिना खान जय श्रीराम का नारे लगाती नजर आ रही हैं. दरअसल ये वाक्या तब हुआ जब बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा ने डीएसपी हिना खान को सनातन विरोधी कह दिया. इसी दौरान हिना खान ने उनकी आंखों में आंखें डालकर जय श्रीराम के नारे लगा दिए. जिससे वहां पर सन्नाटा पसर गया और सभी हैरान रह गए.
डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाई जाने का विवाद
दरअसल, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हाई कोर्ट परिसर में डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाई जाने का विवाद बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर शहर में धारा 163 लगाई गई है. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. इसी बीच कुछ सामाजिक संगठन और राजनीतिक दलों ने कल 15 अक्टूबर को आंदोलन करने की मुहिम सोशल मीडिया पर चलाई थी, हालांकि प्रशासन को कॉल आप करने का ज्ञापन दे दिया है. फिर भी प्रशासन ने आपात स्थित के मद्देनजर बाहर से भी पुलिस बल बुला लिया है और जिले में धारा 163 भी लागू कर दी गई है.
---विज्ञापन---
डीएसपी हिना खान और अनिल मिश्रा के बीच हुई बहस
इसी बीच अंबेडकर की मूर्ति लगाने का विरोध करने वाले हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा कुछ समर्थकों के साथ सुंदरकांड का पाठ करवाने के लिए मंदिर पर इकट्ठा हुए थे. तभी पुलिस ने उन्हें परमीशन न होने पर रोका गया. इस दौरान डीएसपी हिना खान और अनिल मिश्रा के बीच बहस होने लगी. तभी अनिल मिश्रा के समर्थक जय श्री राम के नारे लगाने लगे. जिसके जवाब में डीएसपी हिना खान ने भी नारे लगा दिए. हिना खान ने कहा कि यह सनातन का विरोध नहीं है, आप लोग गलत नहीं करें, यदि आप लोग नारा लगाओगे तो नारा मैं भी लगाऊंगी, मैं भी जय श्री राम बोलूंगी, अगर आप बदतमीजी के इरादे से नारे लगाएंगे तो यह गलत है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- भोपाल में पति-पत्नी पर तलाकशुदा महिलाओं से रेप और ठगी का आरोप, मिर्ची बाबा से क्या है कनेक्शन?