TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

MP के स्कूलों में की जाएगी टेबलेट के जरिए शिक्षा व्यवस्था पर निगरानी, कर्मचारियों की ट्रेनिंग शुरू

STARS Project In MP: राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र, स्‍कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्टार्स परियोजना के तहत सोमवार 9 दिसम्‍बर 2024 से तीन दिवसीय डिजिटल कैपेसिटी बिल्डिंग ट्रेनिंग शुरू हुई।

STARS Project In MP
STARS Project In MP: एमपी की मोहन यादव सरकार लगातार राज्य की बेहतरी के लिए काम कर रही है। इसी में शिक्षा के लिए भी काफी काम किया जा रहा है। इसी के तहत राज्य शिक्षा केन्द्र ने स्टार्स परियोजना में भोपाल में शिक्षकों के लिए 3 डे डिजिटल केपेसिटी बिल्डिंग ट्रेनिंग शुरू की गई। यह ट्रेनिंग क्षेत्रीय ग्रामीण विकास और पंचायत राज ट्रेनिंग सेंटर में शुरू हुआ। ट्रेनिंग में प्रदेश के हर एक जिले से ओवर ऑल एजुकेशन मिशन के प्रोग्रामर और ब्लॉक एमआईएस कॉर्डिनेटर के साथ टोटल 312 मास्टर ट्रेनर्स शामिल हो रहे हैं। ट्रेनिंग में मैदानी अमले को टेबलेट से स्कूल शिक्षा व्यवस्था पर निगरानी रखने की जानकारी दी जा रही है। स्टार्स प्रोजेक्ट में एकेडमिक सेशन 2023-24 में स्कूल शिक्षा विभाग के मैदानी अमले को टेबलेट उपलब्ध कराए गए हैं। यह ट्रेनिंग 3 स्तरों राज्य, जिला और सम्पूर्ण स्तर पर पूरा किया जाएगा।

स्टार्स प्रोजेक्ट

प्रदेश में टीचिंग, स्ट्रेन्थनिंग, लर्निंग एण्ड रिजल्ट्स फॉर स्टेट्स (STARS) प्रोजेक्ट का अमल साल 2020-21 से किया जा रहा है। स्टार्स प्रोजेक्ट भारत सरकार की वर्ल्ड बैंक से फाइनेंशियल सहायता प्राप्त प्रोजेक्ट है। स्टार्स परियोजना के जरिए मुख्य रूप से शुरू के सालों की शिक्षा का सुदृढ़ीकरण, सीखने के आंकलन की सिस्टम में सुधार, शिक्षक प्रदर्शन और कक्षागत काम में सुधार, सेवा प्रदाय का सुदृढ़ीकरण और व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण पर कार्य किया जा रहा है। प्रदेश में इसी प्रोजेक्ट में 46 डाइट्स में अर्ली चाइल्डहुड एज्युकेशन कक्ष का विकास किया गया है। इस प्रोजेक्ट में बच्चों में कौशल और नए इनोवेशन प्रदर्शन को बढ़ावा देने के लिए स्किल एक्सपो का आयोजन और बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों के ओरिएंटेशन के लिए एक्सपोजर विजिट भी कराया जाता है। ये भी पढ़ें-  Madhya Pradesh: जैविक खेती की ओर बढ़ता किसान, कम खर्च से हो रहा अच्छा मुनाफा


Topics:

---विज्ञापन---