TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

दीपक जोशी ने किया ऐलान, कल कमलनाथ के सामने कांग्रेस में होंगे शामिल

Deepak Joshi join Congress: पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में जाने का औपचारिक ऐलान कर दिया है। देवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने कहा कि वह कल बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाएंगे। पिता की तस्वीर लेकर जाएंगे कांग्रेस कार्यालय दीपक […]

Deepak Joshi Announcement join Congress tomorrow
Deepak Joshi join Congress: पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में जाने का औपचारिक ऐलान कर दिया है। देवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने कहा कि वह कल बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाएंगे।

पिता की तस्वीर लेकर जाएंगे कांग्रेस कार्यालय

दीपक जोशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी छोड़ने का ऐलान किया, उन्होंने कहा कि 'मैं अपनी राजनीतिक विरास संभाल रहा हूं, इसलिए जिस संगठन में रहा उसका सहयोग मुझे नहीं मिल पाया। मुझ से बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने भी पार्टी छोड़ने का आग्रह किया था, लेकिन मैंने बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के आग्रह को स्वीकार नहीं किया। इसलिए मैं कल भोपाल जाकर कांग्रेस की सदस्यता ले लूंगा।' इस दौरान मीडिया से बातचीत में दीपक जोशी भावुक भी हो गए। उन्होंने कहा कि पिता जी ने सुचिता की राजनीति की लेकिन अब कथनी और करनी में अंतर हो गया है। भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा हो गई है। उन्होंने सारी अटकलों को खत्म करते हुए कहा कि वह अब कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं।

11 बजे कांग्रेस में होंगे शामिल

बताया जा रहा है कि दीपक जोशी सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर देवास से रवाना होंगे, जहां वह भोपाल पहुंचकर सुबह 11 बजे कांग्रेस ज्वाइन करेंगे। कांग्रेस में जाने से पहले दीपक जोशी सबसे पहले राजधानी भोपाल में 74 बंगले B-30 पहुंचेंगे, 74 बंगले से अपने पिताजी पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी की तस्वीर लेकर कमलनाथ के बंगले पर पहुंचेंगे, जहां पर कमलनाथ उन्हें कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे। कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद वह अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस कार्यालय भी जाएंगे। बताया जा रहा है कि दीपक जोशी अपने पिता पूर्व सीएम कैलाश जोशी की तस्वीर भी कांग्रेस कार्यालय में लगाएंगे। दीपक जोशी के साथ पूर्व जिला अध्यक्ष और कई पदाधिकारी भी पार्टी ज्वाइन करेंगे। हालांकि उन्होंने समर्थकों से कहा कि वह अकेले ही भोपाल जाएंगे। क्योंकि वह समर्थकों की भीड़ के साथ नहीं बल्कि सादगी से कांग्रेस ज्वाइन करेंगे।

बीजेपी के लिए बड़ा झटका

दीपक जोशी का कांग्रेस में शामिल होना बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। क्योंकि जोशी का मालवाचंल में अच्छा होल्ड माना जाता है। उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी बीजेपी के बड़े नेता थे। लेकिन दीपक जोशी के बीजेपी छोड़ने का असर 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी दिख सकता है।


Topics:

---विज्ञापन---