Ladli Bahna Yojana: जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महत्वकांक्षी 'लाड़ली बहना योजना' को लेकर एक और बड़ा ऐलान कर दिया है। जो चुनावी साल में मास्टर स्ट्रोक के तौर पर देखा जा रहा है। सीएम शिवराज ने योजना की राशि बढ़ाने का ऐलान किया है।
लाड़ली बहना योजना के तहत मिलेंगे 3000 रुपए
सीएम शिवराज ने योजना की पहली किस्त जारी करने से पहले कहा कि इस योजना की राशि 1000 से बढ़ाकर 3000 रुपए की जाएगी। अभी 1 हजार रुपए से शुरुआत होगी। फिर 1500 रुपए होंगे। इसके बाद फिर 1750, फिर 2000, फिर 2500, फिर 3000 दिए जाएंगे। यह राशि चरणबद्ध तरीके से बढ़ाई जाएगी।
जबलपुर से करेंगे पहली किस्त जारी
दरअसल, सीएम शिवराज आज जबलपुर से योजना की पहली किस्त जारी कर रहे हैं। जहां सभी महिलाओं के खाते में 1-1 हजार रुपए डाले जाएंगे। इस योजना का लाभ प्रदेश की 1 करोड़ 25 लाख महिलाओं को मिलने वाला है।