CM Shivraj: विपिन श्रीवास्तव। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी साल में एक और बड़ा ऐलान किया है। मध्य प्रदेश के सभी नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीएम ने उनकी सैलरी को लेकर बड़ी घोषणा की है। इस घोषणा के साथ ही कमलनाथ सरकार का एक और फैसला शिवराज सरकार ने बदल दिया है।
अब इतनी मिलेगी सैलरी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'एमपी में शिक्षकों को अब पहले साल 70 प्रतिशत और दूसरे साल से 100 प्रतिशत सैलरी दी जाएगी, क्योंकि शिक्षकों की सैलरी को चार हिस्सों में बांटना मुझे न्याय नहीं लगता है। इसलिए अब यह नियम लागू रहेगा।' बता दें कि कमलनाथ सरकार के वक्त यह फैसला लिया गया था, ऐसे में शिवराज सरकार ने पिछली सरकार का यह फैसला भी बदल दिया है।
पहले यह नियम था
बता दें कि मध्य प्रदेश में अब तक नव नियुक्त शिक्षको को पहले साल 70% दूसरे साल 80% तीसरे साल 90% और चौथे साल सौ परसेंट सैलरी का नियम था, जो कमलनाथ सरकार के दौरान तय किया गया था। ऐसे में प्रदेश के शिक्षक लंबे समय से इस नियम को बदलने की मांग कर रहे थे। जिसे शिवराज सरकार ने बदल दिया है। अब शिक्षकों को पहले साल 70 प्रतिशत और अगले साल पूरी 100 प्रतिशत सैलरी मिलेगी।
पीएम मोदी ने भी किया संबोधित
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सीएम हाउस पर शिक्षक सम्मेलन आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में नव नियुक्त चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी दिए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली जुड़े थे। पीएम ने कहा कि ' मध्यप्रदेश में जिन हजारों शिक्षकों की नियुक्ति हुई, उन्हें एक बात कहना चाहता हूं- आप अपने पिछले 10-15 साल के जीवन को देखिए। आप पाएंगे कि जिन लोगों ने आपके जीवन में सबसे ज्यादा प्रभाव डाला, उनमें आपकी माता और आपके शिक्षक जरूर हैं।'