TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश में गाड़ियां खरीदना हुआ आसान, सीएम मोहन यादव ने टैक्स में दी भारी छूट

CM Dr. Mohan Yadav: उज्जैन में एक मार्च से होने वाले आयोजनों में व्यापार मेला स्थल पर नगर निगम का स्वच्छता और सुरक्षा पर विशेष ध्यान रहेगा.

CM Dr. Mohan Yadav

Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक मार्च को उज्जैन में आयोजित होने वाले विक्रमोत्सव, महाशिवरात्रि एवं नगर गौरव दिवस को भव्य रूप में मनाये जाने के निर्देश दिये हैं।  इन आयोजनों से उज्जैन में पर्यटन के साथ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इस खास मौके पर पौराणिक फिल्म फेस्टिवल आयोजित होगा। इसके साथ ही विक्रम कैलेंडर और वैदिक घड़ी का लोकार्पण भी होगा।

ऑटोमोबाइल की खरीद पर मिलेगी छूट

ऑटोमोबाइल की खरीदी पर टैक्स में राज्य शासन द्वारा 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इसका लाभ नागरिक प्राप्त कर सकेंगे। व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट से जुड़ी कंपनी अपने प्रोडक्ट को व्यापार मेले में लांच कर सकेंगी। उज्जैन जिला प्रशासन नगर पालिका उज्जैन अन्य शासकीय विभागों के साथ मिलकर एक मार्च से पीजीबीटी कॉलेज मैदान एवं दशहरा मैदान में 8 हेक्टेयर एरिया में आयोजन करने जा रहा है। यहाँ करीब 400 से अधिक दुकानें लगाई जाएंगी। 220 दुकानें पीजीबीटी मैदान में और 181 दुकानें दशहरा मैदान में संचालित होंगी। पर्यटन विभाग महाकाल दर्शन के साथ होटलों में रियायती दर पर रुकने की सुविधा उपलब्ध करायेगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: MP 10th Board Exam 2024: टेलीग्राम पर 350 रुपये में म‍िल रहा 10वीं का पेपर! निकला फर्जी

---विज्ञापन---

स्वच्छता और सुरक्षा पर दिया जायेगा विशेष ध्यान

उज्जैन में एक मार्च से होने वाले आयोजनों में नागरिकों के सुविधाजनक आवागमन के साथ व्यापार मेला स्थल पर नगर निगम का स्वच्छता और सुरक्षा पर विशेष ध्यान रहेगा। संपूर्ण मेला क्षेत्र सीसीटीवी कैमरों से कवर रहेगा। मेला स्थल पर पार्किंग की व्यापक व्यवस्था रहेगी। व्यावसाईयों के लिये गोडाउन की व्यवस्था भी की गई है। इन आयोजनों में जन-भागीदारी को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---