TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

MP: मोहन कैबिनेट में कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी,गरीबों को आवास के लिए मिलेगी राशि, मुरैना में बनेगा सोलर प्लांट

Mohan Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश में मंगलवार को मोहन मंत्रिमंडल की बैठक में महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

cm mohan yadav cabinet meeting
Mohan Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश में मोहन कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगी है। 2047 के लिए मध्य प्रदेश का विजन डॉक्यूमेंट तैयार होगा। वहीं आवास योजना सतत चलाने की मंजूरी दी गई है। इसके अलावा नर्मदापुरम के बाबई में सोलर एनर्जी के लिए 100 एकड़ जमीन की और मंजूरी मिली है। इसमें आवास योजना, विजन डॉक्यूमेंट 2047 और बावई सोलर ऊर्जा प्लांट के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। सीएस अनुराग जैन भी मौजूद रहे। मंगलवार को मंत्रालय में सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ गायन के साथ कैबिनेट की मीटिंग शुरू हुई। वहीं, इस बैठक में प्रदेश की मोहन सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं। कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 2047 के लिए मध्य प्रदेश का विजन डॉक्यूमेंट तैयार होगा। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से उनके विभाग का प्रारूप मांगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 के भारत की तर्ज पर 2047 का मध्य प्रदेश का विजन बनाया जाएगा। 2047 के भारत का सपना पूरा करने के लिए 2047 के एमपी का विजन डॉक्यूमेंट तैयार होगा। इसे लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं।

आवास योजना सतत चलाने को मंजूरी

वहीं, मोहन कैबिनेट ने आवास योजना सतत चलाने को मंजूरी दी है। प्रदेश में गरीबों को आवास बनाने के लिए राशि दी जाएगी। स्वयं की भूमि पर आवास निर्माण के लिए सरकार राशि देगी। शहरी क्षेत्र में आवास निर्माण पर ढ़ाई लाख रुपए दिए जाएंगे वहीं, ग्रामीण क्षेत्र निर्माण पर 1 लाख 35 हजार मिलेंगे। मजदूरी के लिए अतिरिक्त 15 हजार दिए जाएंगे।

सोलर एनर्जी के लिए 314 एकड़ जमीन होगी आवंटित

इसके अलावा नर्मदापुरम के बाबई में सोलर एनर्जी के लिए 314 एकड़ जमीन आवंटित की जाएगी। पहले 214 एकड़ जमीन की आवंटित गई थी। अतिरिक्त 100 एकड़ जमीन की और स्वीकृति मिली है।

मुरैना में बनेगा सोलर पॉवर स्टोरेज प्लांट

प्रदेश के मुरैना में देश का पहला सोलर पॉवर स्टोरेज प्लांट बनेगा। कैबिनेट ने इसे मंजूरी दी है। अपनी तरह का यह पहला सोलर पॉवर प्लांट होगा। इसमें सोलर इलेक्ट्रिसिटी स्टोर कर रात में सप्लाई की जा सकेगी। अगले साल तक इस प्रोजेक्ट का काम शुरू होगा। 2027 तक यह प्लांट काम करना शुरू कर देगा। इसके लिए करीब तीन हजार हेक्टेयर जमीन पर प्लांट बनेगा। ये भी पढ़ें-  MP के विकास और सुशासन के लिए पूर्व सीएम स्व. पटवा ने दिया विशेष योगदान, CM मोहन यादव का बयान


Topics:

---विज्ञापन---