TrendingMaharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024IND vs BANkarwa chauth

---विज्ञापन---

MP के सागर में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, मां को भी पीटा, खड़गे ने BJP पर साधा निशाना

MP News: सागर जिले के खुरई थाना क्षेत्र में आने वाले बरोदिया नौनागिर गांव में एक दलित युवक की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गांव के ही दबंगों ने बेरहमी से युवक की हत्या की है। जिसमें गांव के सरपंच का पति भी शामिल है। घटना के बाद से […]

Sagar Dalit youth murder
MP News: सागर जिले के खुरई थाना क्षेत्र में आने वाले बरोदिया नौनागिर गांव में एक दलित युवक की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गांव के ही दबंगों ने बेरहमी से युवक की हत्या की है। जिसमें गांव के सरपंच का पति भी शामिल है। घटना के बाद से ही मामले में राजनीति भी गर्मा गई है। मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। वहीं मामले में अब तक आठ आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि सरपंच पति अभी भी फरार है।

युवक की मां को भी पीटा

मामला गुरुवार की रात का बताया जा रहा है बरोदिया नौनागिर गांव में रहने वाले दलित युवक लालू उर्फ नितिन अहिरवार को गांव के कुछ दबंगों ने पीट-पीटकर मारा डाला, जबकि युवक को बचाने आई उसकी मां को भी आरोपियों ने निर्वस्त्र कर मारा पीटा। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं मामले की जानकारी लगने के बाद पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

यह है पूरा मामला

एडिशनल एसपी संजीव कुमार उईके के मुताबिक मामला छेड़खानी से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि आरोपी पक्ष के एक युवक ने पीड़ित पक्ष की युवती के साथ छेड़छाड़ की थी। जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। इसी को लेकर आरोपी पक्ष गुस्सा था और पीड़ित पक्ष पर राजीनामा करने का दवाब बना रहा था। लेकिन जब पीड़ित पक्ष नहीं माना तो आरोपियों ने उसे पीटकर मार डाला। मामले में मुख्य आरोपी विक्रम सिंह ठाकुर है, इसके अलावा आजाद ठाकुर, इस्लाम खान, गोलू उर्फ फरीम खान, सुशील कुमार सोनी, अनीश खान, अरबाज खान, कोमल सिंह ठाकुर शामिल हैं। मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी हो गई है। आरोपियों के स्थानीय मंत्री के समर्थक होने की बात सामने आई है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर साधा निशाना

घटना के बाद मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है। खड़गे ने लिखा 'एमपी के सागर जिले में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या हुई है, दबंगों ने मृतक की मां को भी नहीं छोड़ा, लेकिन पीएम और सीएम इस मामले में चूं तक नहीं करते हैं। एमपी के सीएम केवल कैमरे पर वंचितों के पैर धोकर अपना गुनाह छिपाते हैं।' बता दें कि हाल ही में खड़गे ने सागर में एक बड़ी जनसभा की थी। जिसमें उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था। ये भी देखें: अब MP के अमरकंटक नर्मदा मंदिर में भी लागू हुआ ड्रेस कोड, अभद्र कपड़े पहनने पर नहीं मिलेगी एंट्री


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.