TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Bhopal News: विश्वास सारंग की कार का एक्सीडेंट, दुर्घटना में मंत्री को आई चोटें

Bhopal News: शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की कार का कल देर रात भोपाल आते वक्त एक्सीडेंट हो गया। मंत्री सारंग विकास यात्रा में भाग लेने के लिए टीकमगढ़ गए हुए थे। बता दें कि सारंग टीकमगढ़ के प्रभारी भी हैं। जब वे टीकमगढ़ से अपना कार्यक्रम समाप्त कर लौट रहे थे तभी डिवाइडर से कार […]

Vishwas Sarang Car Accient
Bhopal News: शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की कार का कल देर रात भोपाल आते वक्त एक्सीडेंट हो गया। मंत्री सारंग विकास यात्रा में भाग लेने के लिए टीकमगढ़ गए हुए थे। बता दें कि सारंग टीकमगढ़ के प्रभारी भी हैं। जब वे टीकमगढ़ से अपना कार्यक्रम समाप्त कर लौट रहे थे तभी डिवाइडर से कार टकराने से यह हादसा हो गया। इस दुर्घटना में मंत्री सारंग बाल-बाल बच गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सारंग का परिवार भी उनके साथ था। दुर्घटना सागर और माल्थोन के बीच हुई। मंत्री सारंग को भी हल्की फुल्की चोट आई है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो टीकमगढ़ से भोपाल लौटते वक्त सारंग की कार डिवाइडर से टकरा कर 200 मीटर तक घसीटती चली गई।


Topics:

---विज्ञापन---