TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

MP की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए खुशखबरी, इस तारीख से मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी

MP Anganwadi Workers: शिवराज सरकार ने हाल ही में मध्य प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सैलरी बढ़ाने का फैसला किया था। सीएम शिवराज ने मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी। जिसके बाद सरकार की तरफ से अब बढ़ी हुई सैलरी का आदेश भी जारी हो गया है। 1 जुलाई से मिलेगी बढ़ेगी हुई सैलरी मुख्यमंत्री […]

anganwadi workers of madhya pradesh
MP Anganwadi Workers: शिवराज सरकार ने हाल ही में मध्य प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सैलरी बढ़ाने का फैसला किया था। सीएम शिवराज ने मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी। जिसके बाद सरकार की तरफ से अब बढ़ी हुई सैलरी का आदेश भी जारी हो गया है।

1 जुलाई से मिलेगी बढ़ेगी हुई सैलरी

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय बढ़ाने का आदेश जारी हो गया है। 1 जुलाई से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा। सरकार की यह घोषणा इसी महीने से प्रदेश में लागू हो जाएगी। बता दें कि 11 जून को भोपाल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बड़ा सम्मेलन हुआ था। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सैलरी बढ़ाने की घोषणा की थी।

3 हजार रुपए की हुई थी बढ़ोत्तरी

मुख्यमंत्री ने कहा था कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 10 हजार रूपए से बढ़ा कर 13 हजार रूपए किया जाएगा। मानदेय में इंसेंटिव के रूप में 1000 रूपए की वृद्धि प्रतिवर्ष की जाएगी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का 1000 रूपए प्रति माह अलग से प्राप्त होगा। इसके अलावा आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को रिटायरमेंट के वक्त 1 लाख 25 हजार और सहायक और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 1 लाख रुपए देना का फैसला भी सरकार ने किया था।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया था प्रदर्शन

दरअसल, मानदेय में वृद्धि को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पिछले कुछ समय से मांग कर रही थी। इसके लिए अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन भी किया गया था। जबकि कार्यकर्ताओं ने तालाबंदी हड़ताल भी की थी। जिसके बाद अब शिवराज सरकार मानदेय में वृद्धि करने का फैसला लिया था।


Topics:

---विज्ञापन---