TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा के दौरे पर पहुंचेंगे अमित शाह, सीएम शिवराज करेंगे आगवानी

Amit Shah Chhindwara: मध्य प्रदेश की राजनीति के लिए आज का दिन अमह है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा आ रहे हैं। जहां वह आंचलपुर मंदिर में पूजा पाठ करने के बाद एक बड़ी सभा को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा अमित शाह बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद भी करेंगे। […]

Amit Shah
Amit Shah Chhindwara: मध्य प्रदेश की राजनीति के लिए आज का दिन अमह है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा आ रहे हैं। जहां वह आंचलपुर मंदिर में पूजा पाठ करने के बाद एक बड़ी सभा को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा अमित शाह बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद भी करेंगे।

सीएम शिवराज करेंगे अमित शाह का स्वागत

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा में अमित शाह की आगवानी करेंगे। शाह के दौरे को लेकर अमित शाह ने कहा कि 'मध्य प्रदेश का सौभाग्य है कि केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री और देश के वरिष्ठ राजनेता अमित शाह मध्यप्रदेश की धरती पर आज छिंदवाड़ा पधार रहे हैं। प्रदेश के कार्यकर्ताओं में वे नव उत्साह का संचार करेंगे। मैं उनका राज्य की साढ़े 8 करोड़ जनता की ओर से हृदय से स्वागत करता हूं।'

बीजेपी कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

अमित शाह आज छिंदवाड़ा में स्थित बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद भी करेंगे। कमलनाथ में कांग्रेस बहुत मजबूत मानी जाती है। ऐसे में अमित शाह का छिंदवाड़ा दौरा प्रदेश की राजनीति के लिहाज से अहम माना जा रहा है। क्योंकि छिंदवाड़ा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ का गढ़ माना जाता है।

आदिवासी वर्ग पर BJP का फोकस

छिंदवाड़ा आदिवासी बहुल जिला माना जाता है। जिले की 8 लाख से ज्यादा आबादी आदिवासी है, जबकि जिले की 7 में से तीन विधानसभा सीटें आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। ऐसे में बीजेपी का आदिवासी वर्ग पर फोकस बना हुआ है। अमित शाह छिंदवाड़ा जिले के प्रसिद्ध हिंगलाज माता मंदिर में दर्शन करने के लिए भी जाएंगे। इस दौरान मध्य प्रदेश बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे।


Topics:

---विज्ञापन---