Mahakal Corridor: पीएम मोदी 11 अक्टूबर को करेंगे लोकार्पण, दिवाली की तरह सजेंगे प्रदेश के प्रमुख मंदिर
Mahakal Corridor
उज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल कॉरिडोर प्रोजेक्ट के लोकार्पण को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को इसमें शामिल होकर लोकार्पण करेंगे। इस दिन प्रदेश के प्रमुख मंदिरों को सजाया जाएगा।
CM शिवराज ने ली समीक्षा बैठक
इस मौके की तैयारियों को लेकर CM शिवराज ने समीक्षा बैठक की जिसमें उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि महाकाल प्रोजेक्ट के लोकार्पण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण पूरे प्रदेश में होगा।
84 महादेव मंदिर में होगी विशेष साज-सज्जा
पीले चावल देकर संतों और आम लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। इस दिन प्रदेश के प्रमुख मंदिरों को सजाया जाएगा। उज्जैन के 84 महादेव मंदिर की विशेष साज-सज्जा की जाएगी। धार्मिक अनुष्ठान करवाने वाले पुजारी भी लोकार्पण कार्यक्रम से जुड़ेंगे। भगवान महाकाल की सवारी के साथ छह दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत होगी।
बता दें कि यह देश का पहला सबसे बड़ा धार्मिक परिसर होगा जो पौराणिक सरोवर रूद्र सागर के किनारे विकसित हो रहा है। इसकी भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कॉरिडोर पर करीब 750 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इनमें से 500 करोड़ की राशि लगभग खर्च हो चुकी है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.