Kolhapur Violence: कोल्हापुर में विवादित सोशल मीडिया पोस्ट के बाद बवाल; SRPF, दंगा नियंत्रण दस्ते के साथ 1000 पुलिसकर्मी तैनात
Maharashtra Clash: कोल्हापुर शहर में विवादित सोशल मीडिया पोस्ट के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। कानून व्यवस्था की समस्या की आशंका को देखते हुए कोल्हापुर जिले में फिलहाल एसआरपीएफ, दंगा नियंत्रण दस्ते के साथ करीब 1000 पुलिसकर्मी तैनात हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोल्हापुर में कुछ लोगों ने अपने मोबाइल पर औरंगजेब और टीपू सुल्तान का स्टेटस लगाया था। इसका विरोध करते हुए बुधवार को शहर में कुछ हिंदू संगठन प्रदर्शन के लिए जुटे थे। हिंदू संगठनों ने आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और कोल्हापुर बंद का आह्वान किया था। इसी दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई। कहा जा रहा है कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भांजी जिसके बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई।
मामले को लेकर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही उन्होंने लोगों से किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान न देने और कानून को हाथ में न लेने की अपील की। वहीं, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कोल्हापुर में जो घटना सामने आई है, पुलिस उसकी जांच में जुटी है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आखिर क्या है पूरा मामला?
शहर के लक्ष्मीपुरी थाना क्षेत्र में कुछ युवकों ने औरंगजेब का महिमामंडन करते हुए वॉट्सएप स्टेटस लगाया था। मामले की जानकारी के बाद हिंदुत्ववादी संगठनों के इस पर आपत्ति जताई थी। आज कुछ हिंदू संगठन विरोध प्रदर्शन के लिए जुटे थे। विरोध मार्च के दौरान पुलिस ने हालातों को काबू करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों की ओर से पत्थरबाजी की गई। फिलहाल, तनाव बढ़ने की आशंकाओं को देखते हुए प्रशासन की ओर से सख्ती बरती जा रही है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.